संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी, जयराम रमेश बोले- नहीं छोड़ेंगे Bharat Jodo Yatra
Winter Session of Parliament मोदी सरकार आगामी सत्र के दौरान पारित होने वाले विधेयकों की एक सूची तैयार कर रही है। इस दौरान विपक्ष जरूरी मामलों पर चर्चा की मांग करेगा और सदन में हंगामे के आसार बने रहेंगे। (फोटो सोर्स ANI)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 12 Nov 2022 03:06 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद के आगामी शीतकालीन सत्र (Winter Session) में भाग नहीं ले सकते हैं। वह देश के कई राज्यों से होकर गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा को नहीं छोड़ेंगे। यह जानकारी कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने दी है। संसद का आगामी शीतकालीन सत्र इस साल 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने की संभावना है। आगामी शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे।
यह पहला सत्र होगा, जिसके दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति हैं। वह उच्च सदन में कार्यवाही का संचालन करेंगे।शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस राज्यसभा में विपक्ष के नेता का चयन भी कर सकती है। पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहले सदन में विपक्ष के नेता थे।
सदन में हंगामे के आसार
वहीं, मोदी सरकार आगामी सत्र के दौरान पारित होने वाले विधेयकों की एक सूची तैयार कर रही है। इस दौरान विपक्ष जरूरी मामलों पर चर्चा की मांग करेगा और सदन में हंगामे के आसार बने रहेंगे।
जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBS) के मौजूदा आरक्षण को परेशान किए बिना सभी समुदायों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के लिए शिक्षा और रोजगार में आरक्षण का समर्थन करती है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस का जारी हुआ घोषणापत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों को लेकर पार्टी ने किए बड़े चुनावी वादे