कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व कांग्रेस नेता समेत तीन दिग्गज लोगों ने भाजपा की सदस्यता की ग्रहण
वरिष्ठ नेता और तुमकुरु से पूर्व सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने सितंबर में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। वह 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के एकमात्र मौजूदा सांसद थे जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Thu, 03 Nov 2022 03:22 PM (IST)
बेंगलुरु, पीटीआइ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले यहां कि सियासत गर्माती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच कोल्डवार शुरू हो गया है। इस बीच, गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व नेता समेत कई दिग्गज लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के पूर्व नेता एसपी मुद्दाहनुमेगौड़ा (S P Muddahanumegowda), अभिनेता से राजनेता बने शशि कुमार और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल कुमार भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील (Nalin Kumar Kateel) की मौजूदगी में उन्हें यहां राज्य मुख्यालय में पार्टी में शामिल किया गया।
सितंबर में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी
वरिष्ठ नेता और तुमकुरु से पूर्व सांसद मुद्दाहनुमेगौड़ा ने सितंबर में कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। वह 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के एकमात्र मौजूदा सांसद थे, जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस ने राज्य में अपने तत्कालीन गठबंधन सहयोगी जेडी (एस) को तुमकुरु सीट सौंप दी थी।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी समाज को ST दर्जा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अमित शाह को दी बधाई