राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, चीन को लेकर केंद्र पर बोला हमला
Rajiv Gandhi Birth Anniversary पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता को लद्दाख में पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि दी। उधर सोनिया गांधी प्रियंका और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के वीर भूमि जाकर श्रद्धांजलि दी। राहुल 25 अगस्त तक लद्दाख के दौरे पर हैं पहले ये दौरा 18 तक का था।
यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है, लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।
राहुल ने पिता को किया याद
पैंगोंग झील के तट पर राजीव गांधी की फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। बीते दिन राहुल गांधी झील के पास स्पोर्ट्स बाइक चलाते दिखे थे। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी फोटो भी डाली और पिता राजीव को भी याद किया। राहुल ने कहा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि ये पैंगोंग झील खूबसूरत स्थानों में से एक है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के तट पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। यहां @RahulGandhi जी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Congress (@INCIndia) August 20, 2023
📍 मान, पैंगोंग त्सो, लद्दाख pic.twitter.com/JblthupaDk