Gautam Adani: शरद पवार से अचानक मुंबई में मिले गौतम अदाणी, एनसीपी प्रमुख ने हिंडनबर्ग विवाद पर किया था सपोर्ट
Gautam Adani meets Sharad Pawar उद्योगपति गौतम अदाणी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में स्थित उनके आवास पर मुलाकात की है। बता दें कि शरद पवार हिंडनबर्ग विवाद पर गौतम अदाणी का समर्थन कर चुके हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 20 Apr 2023 02:01 PM (IST)
मुंबई, एजेंसी। उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात शरद पवार (Sharad Pawar) के घर पर हुई है। इस दौरान काफी देर तक दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत भी हुई। ये मुलाकात क्यों हुई, अभी इसका पता नहीं चल सका है।
विपक्षी दल कर रहे जेपीसी जांच की मांग
गौरतलब है कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट को लेकर शरद पवार ने गौतम अदाणी का समर्थन किया था। दरअसल, विपक्षी दल अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों ने संसद में हंगामा भी किया था। हालांकि, शरद पवार ने विपक्ष के आरोप को दरकिनार करते हुए गौतम अदाणी का समर्थन किया था।
शरद पवार ने किया था हिंडनबर्ग विवाद पर सपोर्ट
शरद पवार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मचे विवाद के बीच अदाणी ग्रुप की प्रशंसा कर चुके हैं। अभी कुछ दिनों पहले शरद पवार ने कहा था कि इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं है। पवार ने कहा था कि पहले भी इस प्रकार के मुद्दे उठते रहे हैं, लेकिन इस बार इस मुद्दे को पहले से कहीं अधिक महत्व दिया गया। पवार ने तब ये भी कहा था कि अदाणी समूह को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने निशाना बनाया है।सुप्रीम कोर्ट की कमेटी सही: शरद पवार
इतना ही नहीं, शरद पवार ने मामले में शीर्ष अदालत द्वारा गठित की गई कमेटी को सही बताया था। उन्होंने कहा कि कमेटी को कोई भी प्रभावित नहीं कर सकता है। उन्होंने कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी जांच करती है तो इस मामले में सच्चाई का पता आसानी से लग जाएगा। पवार ने कहा था कि अगर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इस मामले में जांच कर रही है, तो इसमें जेपीसी की मांग की कोई महत्व नहीं रह जाता है।