गोरखनाथ मंदिर हमले पर गिरिराज सिंह बोले, बढ़ती मुस्लिम आबादी नहीं 'चरमपंथी मानसिकता' है देश के लिए खतरा
संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में मुसलमानों की बढ़ती आबादी कोई खतरा नहीं है। खतरा चरमपंथी मानसिकता है जो विभिन्न रूप लेता है। कभी-कभी यह शरिया कानून लागू करने की मांग करता है।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2022 07:55 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि बढ़ती मुस्लिम आबादी के कारण देश खतरे का सामना नहीं कर रहा है, बल्कि गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के पीछे 'चरमपंथी मानसिकता' है। बता दें कि रविवार को मुर्तजा नाम के शख्स ने गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर पीएसी के दो कांस्टेबलों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इम मंदिर के मुख्य पुजारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। हमलावर ने कथित तौर पर 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाने के बाद मंदिर में घुसने की भी कोशिश की थी।
एक शिक्षित व्यक्ति आतंकवादी की तरह करता है काम: गिरिराज सिंहसंसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में मुसलमानों की बढ़ती आबादी कोई खतरा नहीं है। खतरा चरमपंथी मानसिकता है जो विभिन्न रूप लेता है। कभी-कभी यह शरिया कानून लागू करने की मांग करता है। कभी-कभी यह हिजाब विरोध करता है, कई बार यह नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का विरोध करता है। दूसरी बात एक शिक्षित व्यक्ति आतंकवादी की तरह काम करता है।
गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर भी साधा निशानाभाजपा का कट्टर हिंदुत्व चेहरा माने जाने वाले सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि इस घटना पर हर समय धर्मनिरपेक्षता का प्रचार करने वालों की 'चुप्पी' एक बड़ा खतरा है।
पुलिस ने बताया, आइआइटी पास आउट है हमलावरवहीं, गोरखनाथ मंदिर के हमलावर के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी आइआइटी पास आउट है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए हमलावर के पास से लैपटाप, पैन कार्ड और एयरलाइंस का टिकट भी बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि रविवार की शाम करीब सात बजे मंदिर के उत्तरी- पूर्वी गेट को पारकर बरगदवा की तरफ से आया एक युवक मुख्य गेट पर तैनात सिपाही गोपाल कुमार के करीब पहुंचा और उनकी एसएलआर राइफल (स्वचलित हथियार) छीनने लगा। गोविंद जब तक संभलते हमलावर ने कमर में लगा दाव निकालकर हमला कर दिया। शोर सुनकर खड़े सिपाही सुनील दौड़े तो हमलावर ने उनके पैर पर भी वार कर लहुलूहान कर दिया।