Manipur Violence को लेकर गोवा विधानसभा में प्रदर्शन, स्पीकर ने 7 विपक्षी सदस्यों को दो दिन के लिए किया निलंबित
मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद से लेकर सड़क तक सियासत जारी है। इस बीच मणिपुर हिंसा की गूंज गोवा विधानसभा (Goa assembly Monsoon Session) में सुनाई दी। गोवा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी मणिपुर को लेकर विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। स्पीकर ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी 7 विपक्षी सदस्यों को गोवा विधानसभा से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 31 Jul 2023 01:54 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर संसद से लेकर सड़क तक सियासत जारी है। इस बीच मणिपुर हिंसा की गूंज गोवा विधानसभा (Goa assembly Monsoon Session) में सुनाई दी। गोवा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी मणिपुर को लेकर विपक्ष का हंगामा देखने को मिला।
स्पीकर ने 7 विपक्षी सदस्यों को दो दिन के लिए किया निलंबित
हालांकि, विपक्षी सदस्यों के विरोध के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ी कार्यवाही की। स्पीकर ने मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी 7 विपक्षी सदस्यों को गोवा विधानसभा के मानसून सत्र से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।