Move to Jagran APP

Gujarat Election 2022: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- गुजरात में फिर बनेगी 'डबल इंजन की सरकार'

Gujarat Election 2022 गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीति चरम पर है। चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्य में फिर से भारी बहुमत के साथ डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 03 Nov 2022 04:23 PM (IST)
Hero Image
जे पी नड्डा ने चुनाव आयोग की घोषणा के बाद जीत का किया दावा।
अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं। चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया और दावा किया कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में फिर से भारी बहुमत के साथ 'डबल इंजन' की सरकार बनाएगी।

नड्डा ने सरकार बनाने का किया दावा

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद एक ट्वीट में नड्डा ने कहा कि भाजपा हमेशा से लोगों के लिए काम करती आई है। नड्डा ने कहा कि अगले पांच वर्षों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। 

दो चरणों में होंगे चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा की। गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ होगी। कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा और बाकी बची 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। इस प्रेस वार्ता में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और चुनाव प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।