Gujrat Election 2022: गुजरात चुनाव में किसको मिली सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटों से जीत, यहां जानें
गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा को रिकॉर्ड जीत हासिल हुई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर भारी वोटों के अंतर से जीत हुई तो वहीं कई सीटें ऐसी भी रहीं जिन पर बेहद कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की गई।
By Versha SinghEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 03:22 PM (IST)
गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा को रिकॉर्ड जीत हासिल हुई है। अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने एक साथ अपने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। बीजेपी ने न केवल बड़ी संख्या में विधानसभा सीटें जीती बल्कि सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल कर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
लगातार सातवीं बार सत्ता में पहुंची बीजेपी ने इस चुनाव के जीतने के बाद अपनी एक ऐसी तस्वीर पेश की जो आज से पहले कभी नहीं देखी गई। सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा गुजरात में और भी मजबूत हो गई है। बीजेपी की इस जीत के मुख्य कारणों को देखा जाए तो इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फैक्टर से लेकर पाटीदारों के वोट काफी अहम माने गए है।
वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर भारी वोटों के अंतर से जीत हुई तो वहीं कई सीटें ऐसी भी रहीं, जिन पर बेहद कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की गई।
भारी अंतर के साथ जीतने वाले प्रत्याशी
- जामनगर नॉर्थ से भाजपा की रीवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की है। जामनगर नॉर्थ से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा भाजपा के टिकट पर मैदान में थी। कांग्रेस से दिग्गज नेता बिपेंद्र सिंह जडेजा और AAP के कर्सन करमोर चुनाव लड़ रहे थे। खास बात यह है कि रीवाबा की ननंद नयनाबा उनके खिलाफ प्रचार कर रही थीं। वे जामनगर जिला कांग्रेस की महामंत्री हैं। रीवाबा के ससुर अनिरुद्ध जडेजा भी कांग्रेस कैंडिडेट के समर्थन में ही प्रचार कर रहे थे।
- गुजरात विधानसभा 2022 में गुजरात की घाटलोडिया सीट लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय रही। क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस की अमी याग्निक को एक लाख 92 हजार 263 वोटों से हराया है।
- वहीं, बात करें गुजरात में चोरयासी सीट की तो इस सीट से बीजेपी के संदीप देसाई ने 236033 वोट हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रकाशभाई विनोदभाई को सिर्फ 49615 वोट ही मिल सके।
- दूसरी ओर अहमदाबाद जिले की वीरमगाम सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी बड़ी जीत दर्ज की है। हार्दिक ने इस चुनाव को भारी अंतर से जीता है। उन्होंने 98627 वोट हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अमर सिंह आनंदजी ठाकोर को 51 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है।
- गुजरात की खंभालिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मुलू भाई ने 77834 वोटों के साथ जीत दर्ज की। बता दें कि उनके सामने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी चुनाव में खड़े हुए थे लेकिन कम वोट मिलने के कारण वो चुनाव हार गए।
कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी
- वहीं, बात करें गुजरात विधानसभा चुनाव में कच्छ जिले की रापड़ सीट को तो यहां पर सबसे कम वोटों से जनता ने फैसला किया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा ने 66589 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बचुबाई धर्मसिंह को 577 वोटों से मात दी है।
- सोमनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चुड़ासमा विमलभाई कानाभाई ने बीजेपी उम्मीदवार मनसिंहभाई मेरामनभाई परमार को बहुत ही कम वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सोमनाथ विधानसभा में सिर्फ 922 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार को 73 हजार 819 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को 72 हजार 897 वोट मिले।
- आणंद जिले के अन्क्लाव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमित चावड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के गुलाबसिंह रतनसिंह को 2729 वोटों से हरा दिया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी कैंडिडेट को कुल 78586 वोट मिले।
- बोटाद जिले के बोटाद विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने भारतीय जनता पार्टी के घनश्यामभाई परागजीभाई वीरानी को 2779 वोटों से हरा दिया। वहीं दूसरी ओर उमेशभाई को कुल 79524 वोट मिले।
- पाटण जिले के चानस्मा विधानसभा सीट से कांग्रेस के ठाकोर दिनेशभाई अटाजी ने बेहद कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिलीप कुमार को 1404 वोटों से हरा दिया है। दिनेशभाई को कुल 85479 मिले हैं।