Gyanvapi Case Verdict: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता बोले- सत्य की हुई जीत, ओवैसी बिफरे
ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की अदालत के आदेश का सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया तो दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले पर अप्रसन्नता जाहिर की। किसने क्या कहा जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 01:35 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसियां। वाराणसी जिला अदालत ने सोमवार को मुस्लिम पक्ष की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें ज्ञानवापी की बाहरी दीवार पर स्थित हिंदू देवी-देवताओं की दैनिक पूजा-अर्चना की अनुमति मांगने वाली याचिका की सुनवाई पर सवाल उठाया गया था। ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की अदालत के आदेश का सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा के कई नेताओं ने स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वाई. सत्य कुमार ने इसे 'सत्य की जीत' करार दिया। वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले पर अप्रसन्नता जाहिर की।
ओवैसी ने फैसले पर नाखुशी जताई
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले पर नाखुशी जताते हुए कहा- आज जो आदेश आया है उस पर मेरी राय है कि इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील होनी चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट- ज्ञानवापी केस में आदलत के फैसले पर आया ओवैसी का रिएक्शन
हम ज्ञानवापी का भी करते हैं सम्मान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- हम फैसले का सम्मान करते हैं, हम ज्ञानवापी का भी सम्मान करते हैं। अगली सुनवाई में हमें कानून पर भरोसा है। हम कानून का सम्मान करते हैं और कानून के साथ हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा-शिव ही सत्य है।🙏🙏
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 12, 2022
न्यायालय के निर्णय का सम्मान
उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा- हम माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं। मेरे पास कई फोन आ रहे हैं सबका कहना है कि माननीय न्यायालय ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है। प्रदेश में खुशी की लहर है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करेंगे।
जय बाबा विश्वनाथ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केवल दो वाक्यों का ट्वीट किया। उन्होंने कहा- जय बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव...जय बाबा विश्वनाथ!
।। हर हर महादेव ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 12, 2022
सभी लोग फैसले का सम्मान करें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बाबा विश्वनाथ जी और मां शृंगार गौरी मंदिर मामले में माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं, सभी लोग फैसले का सम्मान करें। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा-
करवट लेती मथुरा, काशी!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 12, 2022