'मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी', जालौर में PM मोदी ने INDI गठबंधन पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के जालौर में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे। प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं।
डिजिटल डेस्क, जालौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के जालौर में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है। राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए। देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात दोबारा नहीं चाहिए।"
स्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं। अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश को चला सकता है क्या?प्रधानमंत्री ने आगे कहा, जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। आज कांग्रेस की हालत ये है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। इन्होंने अवसरवादी आई.एन.डी.आई. अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है।