Move to Jagran APP

Hamid Ansari News: कांग्रेस ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद, जानिए क्या कहा है पाकिस्तानी पत्रकार ने

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हामिद अंसारी पर लगाए गए आरोप मानसिक बीमारी और किसी भी तरह की ईमानदारी के अभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के सहयोगी सार्वजनिक बहस को कमजोर करने के लिए जिस स्तर तक गिरेंगे वह चौंका देने वाला है।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 02:41 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस पार्टी ने हामिद अंसारी पर लगाए गए आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया है।(फोटो सोर्स: एएनआइ)
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) के खिलाफ भाजपा के आक्षेपों और उसकी भाषा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह 'चरित्र हनन' है। वहीं अंसारी ने आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को लेकर किए दावों पर सफाई देते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग और भाजपा प्रवक्ता द्वारा उनके खिलाफ झूठी कहानियां फैलाई गई हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा किए गए आक्षेप की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।' उन्होंने कहा कि यह मानसिक बीमारी और किसी भी तरह की ईमानदारी के अभाव को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा,प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के सहयोगी सार्वजनिक बहस को कमजोर करने के लिए जिस स्तर तक गिरेंगे, वह चौंका देने वाला है।'

इससे पहले हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को आमंत्रित किए जाने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया के एक वर्ग और भाजपा प्रवक्ता द्वारा उनके खिलाफ झूठी कहानियां फैलाई गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उन्होंने 11 दिसंबर, 2010 को आतंकवाद पर सम्मेलन, 'अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और मानवाधिकारों पर न्यायविदों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन' का उद्घाटन किया था। जैसा कि सामान्य प्रथा है, आयोजकों द्वारा आमंत्रितों की सूची तैयार की गई होगी।' उन्होंने कहा, 'मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को कभी आमंत्रित नहीं किया और ना ही उनसे मुलाकात की।'

गौरव भाटिया ने उठाए थे खामोशी पर सवाल

पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा का कहना है कि उन्होंने अंसारी (Hamid Ansari) के निमंत्रण पर भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी। यदि तत्कालीन उप राष्ट्रपति (Hamid Ansari) के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन सवालों पर चुप रहते हैं तो यह उनके जुर्म कबूलने की तरह होगा।

जानिए क्या कहा है पाकिस्तानी पत्रकार ने

पाकिस्‍तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Pakistani journalist Nusrat Mirza) ने एक साक्षात्कार में दावा किया कि हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने उन्‍हें 2005-11 के दौरान पांच बार भारत आमंत्रित किया था। नुसरत मिर्जा (Pakistani journalist Nusrat Mirza) ने यह भी कहा कि हामिद अंसारी ने उनसे बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां साझा की थी। बकौल मिर्जा उन्‍हें आतंकवाद के मसले पर एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित किया गया था।