Lok Sabha Elections 2024: PM Modi और अमित शाह चाहें तो मेरा बेटा..., पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने ऐसा क्यों कहा?
जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को संकेत दिया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चाहेंगे तो उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी कहते हैं कि कुमारस्वामी को संसद का चुनाव लड़ना है तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
पीटीआई, हासन। Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को संकेत दिया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चाहेंगे तो उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे तयः पूर्व प्रधानमंत्री
पूर्व पीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर पीएम मोदी कहते हैं कि कुमारस्वामी को संसद का चुनाव लड़ना है तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुमारस्वामी को कई सीटों से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कहा कि पीएम मोदी और शाह को तय करना है कि कुमारस्वामी को दिल्ली आना है या नहीं।
यह भी पढ़ेंः लालू-मुलायम की आपसी लड़ाई में देवेगौड़ा को मिली 'सत्ता की चाबी', दिलचस्प है 1996 की संयुक्त मोर्चा की कहानी
कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं कुमारस्वामीः पूर्व पीएम
JD(S) सुप्रीमो से पूछा गया कि क्या कुमारस्वामी मांड्या से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि अटकलें छोड़िए... पता नहीं पीएम मोदी क्या कहेंगे। यदि वह कहते हैं कि कुमारस्वामी को संसद चुनाव लड़ना है, तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं और इस बारे में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, चाहे वह मांड्या हो या यहां तक कि तुमकुरु या चिक्काबल्लापुरा। उन्हें कई सीटों से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
दिल्ली ले जाने के सवाल पर क्या बोले पूर्व पीएम?
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली आना है या नहीं यह फैसला पीएम मोदी और अमित शाह को करना है। हालांकि, मेरी जानकारी में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। कुमारस्वामी को दिल्ली ले जाने और उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनाने की अटकलें हैं, लेकिन मेरे सामने ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A पर कांग्रेस नेता ही उठा रहे सवाल; नीतीश के बहाने ममता, अखिलेश, लालू की पार्टी को ही घेरा; बोले- अद्भुत व्याख्या