Himachal Politics Live Updates: 'मैंने इस्तीफा नहीं दिया', CM सुक्खू ने पांच साल सरकार चलाने का किया दावा; विक्रमादित्य के इस्तीफे पर दिया जवाब
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट पर मंगलवार (27 फरवरी) को चुनाव हुआ। इसके परिणाम ने हर किसी को चौंका दिया। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को बराबरी के वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। विधानसभा में बीजेपी के केवल 25 विधायक होने के बावजूद ऐसा उलटफेर हुआ कि अंत में कांग्रेस को हार माननी ही पड़ी।
क्रोस वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार के मतों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। दोनों ही दलों के पास 34-34 का आंकड़ा हो गया और पर्ची डालने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष वर्धन की जीत हुई।
राज्यसभा चुनाव में क्या हुआ?
हिमाचल में कुल 68 विधायकों ने मतदान किया था। कांग्रेस के पास 40 विधायक थे, लेकिन इनमें से छह ने क्रॉस वोटिंग की। इसके बाद में कांग्रेस के पास 34 विधायक रह गए।
ऐसे में फिर बीजेपी के पास निर्दलीय मिलाकर 28 विधायक थे। क्रोस वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार के मतों की संख्या बढ़कर 34 हो गई।
दोनों ही दलों के पास 34-34 का आंकड़ा हो गया और पर्ची डालने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई।
Himachal Politics: भाजपा में शामिल होने को लेकर क्या बोले विक्रमादित्य?
मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता विक्रादित्य सिंह ने भाजपा में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है
Himachal Politics: पैसे और ईडी के दम पर सरकार बनाने पर बीजेपी तुली हुई: आप
हिमाचल प्रदेश के घटनाक्रम पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी लोकतंत्र का हरण कर रही है और ये भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है। पैसे और ईडी के दम पर सरकार बनाने पर बीजेपी तुली हुई है।
Himachal Politics: कांग्रेस के विधायकों में पार्टी को लेकर नाराजगी है: हर्ष महाजन
हर्ष महाजन ने विक्रमादित्य सिंह के मंत्री पद छोड़ने के फैसले को लेकर कहा कि विधायक सरकार में प्रताड़ित हैं हमें कुछ कहने या करने की आवश्यकता नहीं है। वे हमारे पास खुद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों में पार्टी को लेकर नाराजगी है।
Himachal Politics: हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी: सीएम सुखविंदर सिंह
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा है और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा दिया है। हम बहुमत साबित करेंगे। हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी।"
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "Neither has anyone asked for my resignation nor have I given my resignation to anyone. We will prove the majority. We will win, the people of Himachal will win..." pic.twitter.com/0LPW73LIXM
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics: प्रियंका गांधी ने हिमाचल में चल रही सियासी हलचल के बीच बीजेपी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा,"लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है।"
कांग्रेस नेता ने आगे कहा,"इस मकसद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है। 25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है।"
इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है। हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है। जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है।
Himachal Politics Live Updates: पांच साल तक चलेगी हमारी सरकार: सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है मेरा इस्तीफा किसी ने नहीं मांगा है 5 साल सरकार चलेगी विक्रमादित्य हमारे भाई हैं और उनको मना लेंगे
Himachal Politics Live Updates: विधानसभा में जो हुआ वो निंदनीय: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "हम आज सुबह राज्यपाल से मिलने गए और मैंने कहा कि चूंकि कांग्रेस के पास विधानसभा में बजट पारित करने के लिए बहुमत नहीं है, इसलिए स्पीकर बीजेपी विधायकों को निलंबित कर देंगे। आज, जैसे ही हम सदन के अंदर गए 15 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया और मार्शलों द्वारा उन्हें विधानसभा से बाहर ले जाया गया। यह बेहद निंदनीय है।"
#WATCH | Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says "We went to meet the Governor in the morning today and I said that since Congress does not have the majority to pass the Budget in the Assembly, the Speaker will suspend BJP MLAs. Today, as soon we entered the Assembly, 15 BJP MLAs… pic.twitter.com/kaD5eAtJf9
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics Live Updates: विक्रमादित्य सिंह को मिला हर्ष महाजन का साथ
बीजेपी से राज्यसभा चुनाव जीतने वाले हर्ष महाजन ने कहा है कि विक्रमादित्य सिंह ने जो किया वो नैतिक आधार पर बिलकुल ठीक फैसला था।
उन्होंने मीडिया से कहा, “मैंने उनकी प्रेस कॉन्फ़्रेंस सुनी है और जो उन्होंने आज बोला है बिलकुल ठीक बोला है। वो वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और हिमाचल प्रदेश के युवा आइकन हैं, उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता और उन्हें बेइज्जत किया गया। और क्या करते, उनके पास क्या चारा था। उन्होंने जो किया वो नैतिक आधार पर किया और बिलकुल ठीक किया।”
#WATCH | Himachal Pradesh | On resignation of Congress Vikramaditya Singh as a Himachal Pradesh minister, BJPs winning Rajya Sabha candidate Harsh Mahajan says, "I saw his press conference. What he said in the press conference is absolutely correct. I agree with it 100%. He is… pic.twitter.com/Ne5RLDCW0U
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics Live Updates: विधानसभा में बिगड़ी विधायकों की तबीयत
विधानसभा में कई विधायकों की तबीयत बिगड़ी, जिसकी वजह से विधानसभा में डॉक्टर को बुलाने की मांग की गई।
Himachal Politics Live Updates: विधानसभा में जयराम ठाकुर के साथ हुई धक्का-मुक्की
विधानसभा में मार्शल ने जयराम ठाकुर को पकड़ कर बाहर करने की कोशिश की। इस दौरान मार्शल के साथ धक्कामुके शुरू हो गई। भाजपा विधायकों को जबरन उठाया जा रहा है।
Himachal Politics Live Updates: विधानसभा पहुंचे रवि ठाकुर
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक रवि ठाकुर शिमला में राज्य विधानसभा पहुंचे।
#WATCH | Himachal Pradesh | Ravi Thakur, one of the Congress MLAs who cross-voted in the Rajya Sabha election tomorrow, arrive at the State Assembly in Shimla.
— ANI (@ANI) February 28, 2024
"BJP," he says when asked if he is with Congress or the BJP. pic.twitter.com/ZX4Crs4Q9F
Himachal Politics Live Updates: विक्रमादित्य सिंह ने पिता की तुलना मुगल सम्राट बहादुर शाह से की
विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा," हमारी आवाज और अस्तित्व को दबाने का प्रयास किया गया है जो बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं भारी मन से कह रहा हूं कि जिसका नाम लेकर सरकार बनी, उनकी मूर्ति के लिए दो गज की जमीन भी नहीं मिली।"
उन्होनें अपने पिता की तुलना मुगल सम्राट बहादुर शाह से की। विक्रमादित्य ने कहा कि बीते दिन भी हम हाई कमान के विश्वास पर खरे उतरे थे। इसके बाद विक्रमादित्य ने मंत्री पद से इस्तीफा की घोषणा की। उन्होंने जनता का आभार किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ूंगा
Himachal Politics Live Updates: विधानसभा में फेंके गए किताब, जमकर मचा हंगामा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को अप्रत्याशित हंगामा देखने को मिला। हालत यहां तक पहुंचे कि सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा कागज व पुस्तकें तक न केवल लहराई गई बल्कि फैंकी भी गई। विपक्षी सदस्य सतपाल सिंह सत्ती व विपिन परमार अध्यक्ष व सचिव के आसन पर पहुंचे व वहां पर रखे दस्तावेजों, नियमों की पुस्तकों को सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर फैंका।
जबकि विधायक विनोद कुमार व डॉ. हंसराज ने विधानसभा रिपोर्टर के टेबल पर रखे कागजों को उठाकर फैंका। सदन में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
Himachal Politics: हम एक प्रसिद्ध उम्मीदवार को नहीं जीता पाए: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,जब से बीजेपी सत्ता में आई है, पैसे और मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद क्रॉस वोटिंग शुरू हो गई है और दल बदलना शुरू हो गया है। यह कोई नई बात नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम एक प्रसिद्ध उम्मीदवार अभिषेक सिंघवी को चुनाव नहीं जिता सके, हम निराश हैं। हमारे दो वरिष्ठ नेता वहां गए हैं, मैं मुझे विश्वास है कि वे स्थिति की जांच करेंगे और मौके पर ही सारी रिपोर्ट लेंगे और आलाकमान को देंगे।”
Himachal Politics Live Updates: अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव परिणाम और क्रॉस वोटिंग पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,कांग्रेस ने बड़े-बड़े और फर्जी वादे करके हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई। सरकार बनने के बाद उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। जब कांग्रेस के विधायक अपने क्षेत्र में गए तो लोगों ने उनसे सवाल पूछा। उनके पास देने के लिए कोई जवाब नहीं था।
उन्होंने आगे सवाल पूछा कि कांग्रेस विधायकों ने 14 महीने के भीतर अपनी ही पार्टी क्यों छोड़ दी, क्या मजबूरी थी?
#WATCH | On Himachal Pradesh Rajya Sabha election result and cross-voting, Union Minister Anurag Thakur says, " Congress formed govt in Himachal Pradesh by giving big and fake promises. After the formation of the govt, none of those promises were fulfilled. People used to ask… pic.twitter.com/PBXQ2zlKoi
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics Live Updates: इन 15 विधायकों को किया गया निष्कासित
विपक्ष के 15 भाजपा विधायकों में जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जम्वाल, सुरेंद्र शोरी, दीप राज, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर और इंदर शामिल हैं। सिंह गांधी को आज विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कथित तौर पर नारेबाजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप में विधानसभा अध्यक्ष ने निष्कासित कर दिया है।
Himachal Politics Live Updates: बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड
बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड किए गए। जयराम ठाकुर सहित भाजपा के 15 विधायक विधानसभा से निष्काषित किए गए। सदन में नारेबाजी शुरू करने की वजह से इन्हें निष्कासित किया गया।
अध्यक्ष की कुर्सी पर जाकर फेंकें कागज व किताबे फेंके। सदन को 12 बजे तक किया स्थगित। सदन को 12 बजे तक किया स्थगित।
Himachal Politics Live Updates: मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्य में राज्यसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे रहा हूं।"
Himachal Politics Live Updates: विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया
राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा,"वीरभद्र सिंह ने भी एथिक्स की राजनीति की है। हमारी आवाज व अस्तित्व को दबाने का प्रयास हुआ तो टॉलरेट नहीं होगा। हाई कमान, प्रियंका वाड्रा से बात हुई है। जनता की भावनाओं को अवगत करवाया गया है।"
Himachal Politics Live Updates: हम क्रिटिकल जंक्शन पर है: विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव लड़ा। मतदान से एक दिन पूर्व भी उनके नाम का विज्ञापन छपा।
सरकार की कार्यप्रणाली पर कुछ नहीं कहा। मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं। विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश हुई। गवर्नेंस सामने हैं। पार्टी हाई कमान के समक्ष उठाया गया है। जिस का संज्ञान लेना चाहिए था नहीं लिया।
हम क्रिटिकल जंक्शन पर है। युवा व नोजवान साथियों ने सरकार बनाने में सहयोग दिया। पार्टी हाई कमान ने जिम्मेदारी दी। क्या हमने उनके वायदों को पूरा किया। समय पर वादा पूरा करना जिम्मेदारी हैं। जिस तरह का घटना क्रम दुर्भाग्यपूर्ण
Himachal Politics Live Updates: विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों में जो घटनाक्रम हुआ, वह लोकतंत्र में चिंता का विषय है। यह इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि राज्य की 70 लाख जनता ने सरकार चुनी और उसके कांग्रेस पार्टी को जनादेश दी है।"
Himachal Politics Live Updates: मैं सबकुछ विस्तार से बताऊंगा: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव परिणाम और क्रॉस वोटिंग पर राज्य के मंत्री और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा,"मैं सब कुछ विस्तार से बोलूंगा।"
#WATCH | Shimla | On Himachal Pradesh Rajya Sabha election result and cross-voting, states minister and Congress MLA Vikramaditya Singh says, "I will speak everything in detail..." pic.twitter.com/qa1wMYAfwp
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics Live Updates: स्पीकर कुलदीप सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज शिमला स्थित राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की।
Himachal Politics Live Updates: छह उम्मीदवार पंचकुला से लौट रहे शिमला
पंचकुला से शिमला लौट रहे सभी छह कांग्रेस के विधायक जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट किया था।
Himachal Politics Live Updates: भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीन बजे पहुंचेंगे शिमला
पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोपहर 3 बजे शिमला पहुंचेंगे। उसके बाद कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे। हमने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस में उपजे राजनीतिक विवाद को सुलझाने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, उनके साथ डीके शिवाकुमार भी रहेंगे।
Himachal Politics Live Updates: पंचकुला होटल से बाहर निकले विधायक
हिमाचल प्रदेश के विधायक जो कल शिमला से पंचकुला पहुंचे थे, अपने होटल से निकलते हुए।
#WATCH | Himachal Pradesh MLAs who had arrived in Panchkula yesterday from Shimla, leave from their hotel. pic.twitter.com/yzbIF9rKrd
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics Live Updates: यह सरकार लंबे समय तक चलने वाली नहीं है: हर्ष महाजन
भाजपा नेता हर्ष महाजन ने कहा, "भाजपा गेम-चेंजर है। लोग सुक्खू सरकार से परेशान हैं। सभी अच्छे नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह एक भविष्य की पार्टी है। आज की तारीख में, कांग्रेस ने राज्य में अपना बहुमत खो दिया है। यह सरकार लंबे समय तक चलने वाली नहीं है।
Himachal Politics Live Updates: विधानसभा में बहुमत साबित करें सुक्खू सरकार: बीजेपी
जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करे।
Himachal Politics: भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रातः माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन दिया।
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur along with BJPs legislative party met Governor Shiv Pratap Shukla at Raj Bhawan. pic.twitter.com/ZmnpXI2mxm
— ANI (@ANI) February 28, 2024
Himachal Politics: सभी विपक्षी विधायकों को विधानसभा से निलंबित किया जा सकता है: भाजपा
भाजपा को अंदेशा है कि विधानसभा सत्र से सभी विपक्षी विधायकों को निलंबित किया जा सकता है। इसके साथ-साथ क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 कांग्रेस और तीन निर्दलीय विधायकों को भी निलंबित कर सरकार बजट पारित करेगी। ऐसे में राज्यपाल से आग्रह किया गया कि ऐसी स्थिति में वह हस्ताक्षेप करें।
Himachal Politics Live Updates: राज्यपाल को सदन मे चल सत्र की गतिवधियों से अवगत कराया: जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर अपने विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने सुबह राज भवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्यपाल को सत्र के दौरान हो रही सभी गतिविधियों से अवगत कराया और बताया कि किस तरह से अध्यक्ष के कमरे में जाते हुए भाजपा के विधायकों के साथ मार्शल ने व्यवहार किया है। जो हिमाचल के इतिहास में आज तक पहली बार नहीं हुआ है।
Himachal Politics Live Updates: बीजेपी नेता ने सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की
हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीजेपी के विधायक दल के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की। उन्होंने आशंका जताई है कि अपने बजट को पास करने के लिए कांग्रेस सरकार भाजपा के प्रत्याशी को वोट डालने वाले विधायकों पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई कर सकती है।
साथ ही कहा कि राज्यसभा के चुनाव में दल बदल कानून लागू नहीं होता है। कांग्रेस की सरकार में है जब अपना बजट को पास करने के लिए इस तरह की कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
Himachal Congress: कांग्रेस हमारी वजह से नहीं, अपनी वजह से संकट में: जयराम ठाकुर
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा,"पिछले कुछ समय से विधानसभा में जो घटनाक्रम चल रहा है उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी है। राज्यसभा चुनाव में जो परिणाम आया, जो वर्तमान स्थिति है उसे देखें तो कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हमारी वजह से नहीं, अपनी वजह से संकट में है।"
Himachal Politics Live Updates: कांग्रेस ने नियुक्त किए दो ऑब्जर्वर
डी के शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने ऑब्जर्वर नियुक्त किया। आज सुबह पहुचेंगे दोनों नेता।
Himachal Politics: विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्होंने कहा, "विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। जब भी हम वित्तीय विधेयक के दौरान मतविभाजन की मांग करते हैं तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती है। हमारी अनुमति के बिना सदन को स्थगित कर दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। नुकसान जो किया गया है वह अपूरणीय है।
Himachal Politics: सुक्खू सरकार ने खो दिया राज्य में शासन करने का नैतिक अधिकार
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात पर भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो घटनाक्रम हुआ है, उसके राजनीतिक दृष्टिकोण से यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।"
#WATCH | On meeting Governor Shiv Pratap Shukla, Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur says, "From the recent political point of view of the developments that have taken place in Himachal Pradesh, it can be said that The state government has lost the moral right to stay in power..." pic.twitter.com/o7niprKPZJ
— ANI (@ANI) February 28, 2024