'जेएमएम को तोड़ना हमारा उद्देश्य नहीं', हिमंत बिस्वा सरमा ने पूछा- चंपई सोरेन की जासूसी क्यों कराई गई?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा और पूछा कि किसके कहने पर चंपई सोरेन की जासूसी करवाई जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चंपई सोरेन के सीएम बनते ही जासूसी करवाई जाने लगी थी। सरमा ने कहा कि जेएमएम से हमें कोई दिक्कत नहीं है।
सीएम बनने के बाद से हो रही जासूसी: सरमा
जब से चंपई सोरेन ने सीएम के रूप अपना काम शुरू किया और उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी तो उनके खिलाफ जासूसी शुरू की गई। दोनों सब-इंस्पेक्टरों ने दिल्ली पुलिस को यह बयान दिया। सरमा ने आईजी प्रभात कुमार पर जासूस कराने का आरोप लगाया है।अब जुमे के दिन दो घंटे विधानसभा में ब्रेक नहीं
यह सभी का निर्णय है
सरमा ने कहा कि अगर किसी को नमाज पढ़ना है तो वह करेगा। इस पर कोई आपत्ति नहीं है। मगर दो घंटे की छुट्टी अब आगे से नहीं होगी। हमारी विधानसभा नियम समिति में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य भी हैं। सब लोगों ने मिलकर निर्णय लिया है। यह मेरा निर्णय नहीं है। यह विधानसभा का निर्णय है।यह भी पढ़ें: 'JMM को बनाने में खून-पसीना बहाया और वही...', BJP में आते ही चंपई सोरेन ने सुनाया पुराना दर्द#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "JMM has become a family party. It is not our intention to break it, our only intention is that BJP should form the government in Jharkhand. JMM party should remain as it is, we have no problem with that. Our job is to take Jharkhand… pic.twitter.com/zsS4vqp74k
— ANI (@ANI) August 30, 2024
#WATCH | On Assam Assembly ends two-hour Jumma break, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "In 1937, Muslim League was ruling Assam and Sir Syed Saadulla was the CM, he made this rule that every Friday there would be a 2-hour break for Jumma ki namaz. Today our MLAs decided that we… pic.twitter.com/GCjyp54hMZ
— ANI (@ANI) August 30, 2024