Move to Jagran APP

'खरगे जी आपका घर किसने जलाया बताओ, वोट के लिए परिवार को भूल गए? सीएम योगी का खरगे पर पलटवार

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरह जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएम योगी के बयान बंटेंगे तो कटेंगे को संविधान के खिलाफ बताया वहीं सीएम योगी ने भी खरगे के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि खरगे ने वोट बैंक की खातिर अपनी भावनाओं को दबा दिया है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (File Photo)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले सप्ताह होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक-दूसरे पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में एक नारा सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो है 'बंटेंगे तो कटेंगे।'

सीएम योगी का खरगे पर बड़ा पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नारा दिया था। इस नारे का समर्थन अब पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष इसको लेकर भाजपा पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस नारे को संविधान के खिलाफ तक बता दिया। लेकिन अब, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी खरगे पर बड़ा पलटवार किया है।

सीएम बोले- खरगे जी बौखला गए हैं

मंगलवार दोपहर अमरावती में एक रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रमुख की साधुओं के वेश में (राजनीतिक) नेताओं वाली टिप्पणी का तीखा जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं। खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निज़ाम पर करिए। जिस हैदराबाद के निज़ाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे।

अपने परिवार के बलिदान को भूल गए

सीएम योगी ने कहा, उनका गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन था... जब भारत अंग्रेजों के अधीन था। वहां आग लगाई गई थी... हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा था। लेकिन खरगे जी इसपर कुछ नहीं कहते...क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने ऐसा कहा तो मुस्लिम वोट खिसक जाएंगे। वोटों की खातिर वे अपने परिवार के बलिदान को भूल गए।'

खरगे ने क्या कहा था?

बता दें कि सीएम योगी ने खरगे के बयान पर पलटवार किया। खरगे ने रविवार को कहा था कि कई (राजनीतिक) नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और राजनेता बन जाते हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन जाते हैं। वे भगवा कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं होते। लेकिन मैं कहूंगा...या तो सफेद कपड़े पहनो या अगर तुम संन्यासी हो तो राजनीति से बाहर निकल जाओ।