मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं! TMC के पास सत्ता की चाबी या NPP और BJP मिलकर बनाएंगे सरकार?
Meghalaya Assembly Election Result 2023 मेघालय के रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं। एनपीपी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। एनपीपी और भाजपा मिलकर सरकार बना सकते हैं। टीएमसी पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Thu, 02 Mar 2023 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा सत्ता में वापसी करती दिख रही है। वहीं, मेघालय में पेंच फंसा हुआ है। यहां किसी एक दल को जनादेश मिलता नहीं दिख रहा है। मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार लग रहे हैं। 27 फरवरी को आए एग्जिट पोल के नतीजों में भी मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी।
टीएमसी ने खराब किया एनपीपी का खेल
मेघालय में इस बार सीएम कोनराड संगमा का वापसी करना मुश्किल साबित हो रहा है। कोनराड ने दावा किया था कि उनकी पार्टी एनपीपी अकेले ही बहुमत पा लेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। टीएमसी एनपीपी का खेल बिगाड़ती दिख रही है। दरअसल, एनपीपी बहुमत से काफी दूर दिख रही है। इसकी वजह टीएमसी को माना जा रहा है। दरअसल, टीएमसी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
भाजपा और एनपीपी फिर मिलाएंगे हाथ?
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में एनपीपी एक बार फिर भाजपा के साथ हाथ मिला सकती है। 60 सीटों वाली मेघालय में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए। एनपीपी अभी 27 सीटों पर, जबकि भाजपा 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में दोनों दल मिलकर सरकार बना सकते हैं।सही साबित हो रही एग्जिट पोल की भविष्यवाणी
मेघालय के लिए एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है। दरअसल, जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, मेघालय में एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, टीएमसी को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान था। इंडिया टुडे- माय एक्सिस पोल में एनपीपी 18-24, भाजपा को 4-8, टीएमसी 5-9, यूडीपी 8-12 वहीं, कांग्रेस को 6-12 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। ईटीजी-टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में एनपीपी 18-26, भाजपा 3-6, टीएमसी 8-14, यूडीपी 8-14, कांग्रेस 2-5 सीटों पर कब्जा कर सकती है।