Move to Jagran APP

'मैंने जनता को कभी मोदी जितना आशीर्वाद देते नहीं देखा', बनारस में मॉर्निंग वॉक करने निकले पीयूष गोयल ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर दिया। मैंने पिछले 40 सालों में देखा है कि वोटरों को सुबह सात बजे मतदान के लिए अपने घरों से बाहर लाना कितना मुश्किल होता है। लोगों को मतदान की प्रक्रिया में शामिल करना बहुत ही कठिन लक्ष्य होता है।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Published: Mon, 27 May 2024 10:30 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 10:30 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन मतदाताओं में बेहद उत्साह देखा गया।

एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन मतदाताओं में बेहद उत्साह देखा गया। भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। किसी भी चुनाव में मैंने कभी लोगों को एक नेता को इतना आशीर्वाद देते नहीं देखा है।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर दिया। मैंने पिछले 40 सालों में देखा है कि वोटरों को सुबह सात बजे मतदान के लिए अपने घरों से बाहर लाना कितना मुश्किल होता है। लोगों को मतदान की प्रक्रिया में शामिल करना बहुत ही कठिन लक्ष्य होता है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन इस बार भारत के लोगों ने खुद ही पार्टी के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हरेक मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से 7.30 बजे तक लंबी कतारें लग जाती हैं। इससे पता चलता है कि लोग भारत को विश्व गुरु, विश्वशक्ति और एक विकसित भारत बनाने के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी में पूरी आस्था है। आप जहां भी जाइये इस चुनाव में यह बात आपको नजर आ जाएगी।

बनारस में मौजूद पीयूष गोयल ने अपनी नियमित मार्निंग वाक के दौरान चुनाव प्रचार के तहत स्थानीय जनता से बातचीत की। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जून को मतदान होना है। गोयल ने कहा कि जनता पीएम मोदी को 400 से अधिक सीटें देने जा रही है। साथ ही वाराणसी और पूर्वांचल में भी सभी सीटें भाजपा की होंगी। पिछले दस सालों में वाराणसी में बहुत विकास हुआ है।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के दावों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है, इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग उन्हीं के लिए वोट करेंगे जो भगवान राम को लाए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.