Tripura Polls: लेफ्ट ने जारी किया घोषणापत्र, 2.5 लाख नई नौकरी; पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने का वादा
Tripura Polls वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कार ने कहा कि वाम मोर्चा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को साल में दो बार बढ़ाएगा और पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करेगा। (जागरण-फोटो)
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Fri, 03 Feb 2023 03:52 PM (IST)
अगरतला, पीटीआइ। त्रिपुरा में विपक्षी CPI(M) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें उन्होंने 2.5 लाख नई नौकरियां, गरीब वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन, पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने और हर साल सरकारी कर्मचारियों के लिए दो महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ोतरी का वादा किया गया है।
क्या है 15 पन्नों के घोषणापत्र में
15 पन्नों के घोषणापत्र में वाम मोर्चा ने वादा किया कि अगर उसे सत्ता में लाया जाता है, तो 10,323 छंटनी किए गए शिक्षकों की बहाली, संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने और आदिवासी परिषद को अधिक स्वायत्तता दी जाएगी।
वाम मोर्चा के संयोजक ने लगाया आरोप
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कार ने आरोप लगाया कि 2018 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद त्रिपुरा में लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उन्होंने कहा, 'भाजपा-आईपीएफटी शासन के तहत लोगों के मतदान के अधिकार को छीन लिया गया है, जबकि लोगों की आवाज उठाने की स्वतंत्रता खो दी गई है। वाम मोर्चा चुनाव जीतने के बाद लोकतांत्रिक मूल्यों को बहाल करेगा।'2.5 लाख नौकरियां देने का वादा
नारायण कार ने कहा, 'अगर वाम मोर्चा को लोगों का आशीर्वाद मिला तो हम अगले पांच साल के दौरान 2.5 लाख नौकरियां सृजित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है, उसे सामाजिक पेंशन मिलेगी। कार ने आगे कहा कि वाम मोर्चा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को साल में दो बार बढ़ाएगा और पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करेगा।
सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी
आपको बता दें कि त्रिपुरा में 1,88,494 सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी हैं। वाम मोर्चे ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गरीबों को प्रति वर्ष 200 दिन काम देने का भी वादा किया। कार ने कहा कि वाम मोर्चा त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के लिए उच्च स्तर की स्वायत्तता प्रदान करेगा।सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत
सीपीआई (एम) अकेले 43 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य वाम मोर्चा घटक - फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और सीपीआई एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं वाम मोर्चा पश्चिम त्रिपुरा के रामनगर निर्वाचन क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रहा है। सीटों के बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा और इसकी मतगणना दो मार्च को होगी।
Fact Check: यूएई के शहर का नाम ‘अल हिंद’ रखने के पीछे नहीं है हिंदुस्तान से कोई लेना-देनाNew Income Tax Slab 2023: अगर पर्याप्त कटौती है तो ओल्ड स्कीम आपके लिए बेहतर, नहीं तो नई स्कीम में ही फायदा