Move to Jagran APP

Kejriwal को लेकर INDI गठबंधन में दरार, लेफ्ट के नेता बोले कांग्रेस के कारण ही दिल्ली CM जेल में; राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

INDI alliance केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब गठबंधन में दरार आई है। सीपीआईएम नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की है।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम विजयन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के कारण ही नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत के कारण ही केजरीवाल अब जेल में हैं।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 01 Apr 2024 01:27 PM (IST)
Hero Image
INDI alliance कांग्रेस और राहुल पर बरसे विजयन।
एजेंसी, कोझिकोड। INDI alliance दिल्ली में विपक्ष की विरोध रैली के एक दिन बाद INDI गठबंधन में फिर घमासान मचा है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब गठबंधन में दरार आई है। दरअसल, सीपीआईएम नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल गांधी और कांग्रेस की आलोचना की है।

कांग्रेस के कारण ही केजरीवाल जेल में

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम विजयन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के कारण ही नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत के कारण ही केजरीवाल अब जेल में हैं। 

सीपीआईएम के खिलाफ ही खड़े राहुल

सीएम विजयन अपने चुनाव अभियान से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसी बीच राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वैसे तो कांग्रेस और सीपीआईएम इंडी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन राहुल क्या कर रहे हैं कुछ पता नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल, जो वायनाड लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं वो सीपीआई के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। तो भाजपा को टक्कर कैसे देंगे।

वायनाड में भाजपा नहीं, हमसे ही लड़ रहे राहुलः विजयन

केरल के सीएम ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि राहुल अब पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं और वे वायनाड से हमारे खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल सीपीआई की एनी राजा के खिलाफ खड़े हैं, इससे साफ है कि वो भाजपा नहीं हमारे ही खिलाफ हैं।

सीएम विजयन ने कहा, ''वह क्या कर रहे हैं? हम सभी जानते हैं कि मणिपुर में क्या हुआ और हम यह भी जानते हैं कि जब एनी राजा ने मणिपुर की घटनाओं के खिलाफ बोला तो उन पर दबाव डाला गया। क्या राहुल ने कुछ कहा?