Mission 2024: सीट बंटवारे पर तेजी, भोपाल में रैली के साथ चुनावी तैयारी तेज करेगा I.N.D.I.A गठबंधन
NCP प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक हुई। इस बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन की पहली रैली को भी मंजूरी दी गई। I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक के बारे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी। विपक्षी गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।
भोपाल में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की पहली रैली
I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक के बारे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विपक्षी गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया है। समन्वय समिति में शामिल विपक्षी गठबंधन के नेता इस पर बातचीत करेंगे और जल्द इसका फैसला किया जाएगा।#WATCH | On INDIA alliance Coordination Committee meeting, Congress General Secretary KC Venugopal says, "The Coordination Committee has decided to start the process for determining seat-sharing. It was decided that member parties would hold talks and decide at the earliest. The… pic.twitter.com/JnOmapYJ7Z
— ANI (@ANI) September 13, 2023
केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि मुंबई बैठक में बनी सहमति के अनुरूप तय हुआ है कि आइएनडीआइए की पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी। इस रैली में महंगाई, बेरोजगारी और मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों को विपक्षी दल जनता के बीच उठाएंगे।
विपक्ष के लिए अहम है मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और जिन पांच राज्यों में साल के आखिर में चुनाव होने हैं उनमें केवल यही सूबा है जहां भाजपा की सरकार है। इसलिए भाजपा के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंकने के लिहाज से मध्यप्रदेश से आइएनडीआइए की रैलियों की श्रृंखला शुरू करने पर मुंबई में बनी सैद्धांतिक सहमति के अनुरूप समन्व्य समिति ने अंतिम मुहर लगा दी। भोपाल के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में भी रैलियां होंगी। लोकसभा सीटों का तालमेल विपक्षी पार्टियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इसीलिए समन्वय समिति में तय हुआ कि बातचीत की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। वेणुगोपाल ने कहा कि सभी घटक दल जल्द आपसी चर्चा कर सीटों के बारे में फैसला करेंगे। सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान भाजपा को हराने के बड़े लक्ष्य के लिए पार्टियों के बीच आपसी लचीलापन दिखाने की बात हुई।क्या बोले उमर अब्दुल्ला
वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक चीज बिल्कुल तय हो जाना चाहिए कि सभी पार्टियों की सीटिंग लोकसभा सीटों पर कोई चर्चा नहीं जब तक की कोई पार्टी खुद अपनी कोई सीट सरेंडर करने की पहल न करे। जातीय जनगणना की मांग के मुद्दे को आगे बढ़ाने पर भी समन्वय समिति में सहमति बनने की वेणुगोपाल ने बात कही।