Lok Sabha Election 2024: 'INDI' गठबंधन के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के CM नीतीश कुमार ने ठुकराया संयोजक का प्रस्ताव
INDI alliance Meeting Live इंडी गठबंधन के दलों ने सीट-बंटवारे के एजेंडे पर आज बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में भाजपा को टक्कर देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में इसी के बाद गठबंधन के नेताओं ने संयोजक के नाम पर भी चर्चा की जिसके प्रस्ताव को नीतीश ने ठुकरा दिया। वहीं खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
एजेंसी, नई दिल्ली। INDI alliance Meeting लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां अब तेजी से अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। आज इंडी गठबंधन के दलों ने सीट-बंटवारे के एजेंडे पर बैठक की। इसी के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडी गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त करने पर मुहर लगी।
नीतीश ने संयोजक का प्रस्ताव ठुकराया
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भागीदारी और गठबंधन (INDI alliance Meeting) से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा के लिए 'इंडिया' के नेताओं ने गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी चर्चा की।
बैठक में संयोजक के नाम के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar Bihar CM) के नाम का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
खरगे को मिली ये जिम्मेदारी
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी गठबंधन 'INDI' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
शरद पवार और राहुल गांधी ने भी बैठक में लिया हिस्सा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन और पार्टी नेता कनिमोझी करुणानिधि चेन्नई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।