I.N.D.I.A. गठबंधन का टूट रहा बंधन, ममता; अखिलेश और नीतीश के बदले तेवर ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत; 6 दिसंबर को क्या होगा?
आई.एन.डी.आई.ए. की अब तक अगुआई करने वाली कांग्रेस के साथ अब ममता बनर्जी अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे नेता खड़े नहीं होना चाहते। 6 दिसंबर को होने वाली आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की बैठक में शामिल होने से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इनकार कर दिया है। 6 दिसंबर को I.N.D.I.A. की होने वाली बैठक में 5 राज्यों मे चुनाव नतीजों पर चर्चा की उम्मीद है।
अखिलेश यादव भी बैठक में नहीं होंगे शामिल
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल होने की योजना नहीं बनाई है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले चार राज्यों में हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद, सपा प्रमुख ने सोमवार को कहा कि वह निराश नहीं हैं और उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनावों में परिणाम अलग होंगे।चुनाव में कांग्रेस की रणनीति सही नहीं थी: ममता बनर्जी
दरअसल, गठबंधन में शामिल पार्टियों ने पिछले कई मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस से चर्चा की, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया। तीन राज्यों में मिली हार के बाद टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस की चुनाव में रणनीति ही सही नहीं थी।ममता बनर्जी का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस ने भी टीएमसी नेता के ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने के बावजूद, ममता ने कभी भी लोगों से भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।#WATCH | Kolkata: On the upcoming INDIA alliance meeting on December 6, West Bengal CM Mamata Banerjee says, " I don't know, I have got no information so I kept a programme in North Bengal...If we had the information, we wouldn't have scheduled those programmes. We would have… https://t.co/iz5pDFIFK8 pic.twitter.com/3yYzikRRgu
— ANI (@ANI) December 4, 2023
भाजपा भी ले रही फूट पर चुटकी
आगामी आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है, "ममता बनर्जी समझ गई हैं कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, इसलिए वह बैठक में भाग नहीं ले रही हैं।"#WATCH | On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement on upcoming INDIA alliance meeting, West Bengal BJP president Sukanta Majumdar says, "Mamata Banerjee has understood that there is no future of the INDIA alliance that's why she is skipping the meeting...." pic.twitter.com/07LntZG846
— ANI (@ANI) December 5, 2023