दिल्ली में 4-3 का फॉर्मूला तय, यूपी में सीट बंटवारे पर अटकी बात! बिहार में झटके के बाद बंगाल में क्या है कांग्रेस की प्लानिंग?
देश में कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन में अभी सीट बंटवारे पर चर्चा पूरी नहीं हो सकी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद कांग्रेस को झटका लगा है। फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस और AAP के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला सेट नजर आ रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद इंडी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा अब तेज हो गई है। दिल्ली, यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटी है।
इसी मुद्दे पर दिल्ली में आज शाम कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होने जा रही है। ये बैठक कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी। आपको बताते हैं कि इन राज्यों में इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या स्थिति है।
यूपी में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस?
यूपी में इंडी गठबंधन में शामिल दलों में से कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा अभी ये तय नहीं हुआ है। हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ 11 सीटों पर सहमति की घोषणा की थी। हालांकि, कांग्रेस इससे संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का कहना है कि गठबंधन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस अपना 100 प्रतिशत दे रही है, लेकिन अगर कोई छिपा हुआ एजेंडा नजर आता है और सपा उस दिशा में काम कर रही है तो राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Congress Incharge Avinash Pande says, "Congress is giving its 100 per cent to make the alliance successful, but if we see any hidden agenda, and SP working in that direction, then Congress being as a national party will not let this happen..." https://t.co/XJfgumnkYm pic.twitter.com/ZhLzfI0Mh1
— ANI (@ANI) January 31, 2024
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला कांग्रेस और सपा दोनों के शीर्ष नेतृत्व की बातचीत के बाद लिया जाएगा। अब तक यूपी में कांग्रेस के लिए 13 सीटें चिन्हित की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Chunav 2024: 'INDI गठबंधन में एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते', सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों को कांग्रेस की चेतावनी