राम के इंतजार में ठहरी राजनीति, लटकी है घटक दलों के साथ तालमेल और सीटों के बंटवारे की बात
अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में पक्ष-विपक्ष के कई सारे काम की तिथियां आगे बढ़ रही हैं। राजनीति और बयानबाजी तो खूब हो रही है लेकिन दोनों गठबंधनों में घटक दलों के साथ तालमेल और सीटों के बंटवारे की बात अटक गई है। बिहार में भाजपा को एनडीए के सहयोगी दलों से सीटों पर बात करनी है लेकिन अभी इसके लिए फुर्सत नहीं है।
अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में पक्ष-विपक्ष के कई सारे काम की तिथियां आगे बढ़ रही हैं। राजनीति और बयानबाजी तो खूब हो रही है, लेकिन दोनों गठबंधनों में घटक दलों के साथ तालमेल और सीटों के बंटवारे की बात अटक गई है।
बिहार के सहयोगियों से भाजपा को करनी है बात
बिहार में भाजपा को एनडीए के सहयोगी दलों से सीटों पर बात करनी है, लेकिन अभी इसके लिए फुर्सत नहीं है। कर्नाटक में जेडीएस के साथ तालमेल और सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर भी भाजपा ने कुमारस्वामी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बुलाया है। यहां तक कि आईएनडीआईए के घटक दलों में भी इस समारोह के मद्देनजर सियासी तत्परता नहीं देखी जा रही है।
पहले माना जा रहा था कि 14 जनवरी को सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी में तेजी आ जाएगी। किंतु पांच दिन बाद भी चुनावी तैयारियों के लिहाज से कोई खास प्रगति नहीं दिख रही है। दक्षिण के दुर्ग में मजबूती से प्रवेश की जुगत में भाजपा को कर्नाटक के लिए रणनीति बनानी है, जहां उसकी स्थिति दक्षिण भारत के अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा ठीक है।
यह भी पढ़ेंः कौन हैं अरुण योगीराज? जिन्होंने बनाई रामलला की मूर्ति; देखते ही बन रही भव्यता
प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगी बात
सीटों पर बातचीत के लिए जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने दिल्ली आकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की, लेकिन उन्हें कह दिया गया कि अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही आइए। बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीटों की हिस्सेदारी-दावेदारी पर बातचीत का मामला भी 22 जनवरी को ध्यान में रखते हुए ही टल रहा है।लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक जनता दल के उपेंद्र कुशवाहा एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी दो दिनों से दिल्ली में ही जमे थे। तीनों नेता अमित शाह से बात-मुलाकात के प्रयास में थे। कामयाबी नहीं मिली तो पटना लौट गए। अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ही सबको बुलाया गया है।