Move to Jagran APP

Video: UAE में इन्हीं की वजह से सुधरे भारत के रिश्ते, ये हैं खाड़ी देशों में पीएम मोदी के 'दूत'; देखें किसकी तारीफ कर रहे जयशंकर

Lok Sabha Election 2024 भाजपा दक्षिण राज्यों में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। पार्टी ने इसके लिए अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारकर प्रचार का जिम्मा सौंपा है। केरल में भी यही देखने को मिल रहा है। यहां विदेश मंत्री और भाजपा नेता एस जयशंकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार का जोर-शोर से प्रचार करते दिखे। इस बीच उन्होंने एक नेता की खूब तारीफ भी की।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 05 Apr 2024 11:18 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024 जयशंकर ने की भाजपा नेता की तारीफ।
एजेंसी, तिरुवनंतपुरम। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के चलते सरकार और विपक्ष में वार पलटवार की राजनीति तेज है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए जोर लगा रही है। उधर, भाजपा दक्षिण राज्यों में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। 

पार्टी ने इसके लिए अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारकर प्रचार का जिम्मा सौंपा है। केरल में भी यही देखने को मिल रहा है। यहां विदेश मंत्री और भाजपा नेता एस जयशंकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार का जोर-शोर से प्रचार करते दिखे। 

वी. मुरलीधरन की खूब तारीफ की

दअसरल, जयशंकर केंद्रीय मंत्री और एटिंगल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी. मुरलीधरन के चुनाव अभियान में बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान उनकी खूब तारीफ की। जयशंकर ने कहा कि वी मुरलीधरन और मैंने पिछले पांच वर्षों में बहुत करीब से काम किया है। मैं उनके बारे में तीन बड़ी बातें बताना चाहता हूं। 

पासपोर्ट सेवा से लेकर UAE से संबंध तक सुधरे

विदेश मंत्री ने कहा, पहली बात तो यह कि मुरलीधरन बहुत ही जन-केंद्रित व्यक्ति हैं। दूसरी, उन्ही के कारण देश में पासपोर्ट सेवाओं में सुधार हुआ है। तीसरी, वह खाड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के दूत के रूप में जाने जाते हैं। जयशंकर ने कहा कि यह उनकी वजह से है कि खाड़ी देशों, विशेषकर यूएई के साथ संबंध इतने बेहतर हो गए हैं। हम उन्हें केरल की आवाज के रूप में संसद में वापस चाहते हैं।