'98 लाख दिए और 67 लाख देंगे', शहीद अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर सेना ने दिया जवाब
कांग्रेस की ओर से आज एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया कि दिवंगत अग्निवीर अजय सिंह को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक मदद नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में झूठ बोला है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय सेना ने जानकारी दी कि अग्निवीर अजय के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
भारतीय सेना ने दिया जवाब
राहुल गांधी के इस बयान के कुछ घंटों के बाद ही भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि सोशल मीडिया यह बात कही जा रही है कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार (अजय सिंह) के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। लेकिन, अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।सेना ने आगे लिखा,"अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।"
वीडियो में राहुल गांधी ने क्या कहा?
सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है!
लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला।
उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है।
रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के… pic.twitter.com/H2odxpfyOO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2024वीडियो में बोलते हुए राहुल गांधी बार-बार भगवान शिव की तस्वीर की ओर इशारा कर रहे हैं, जो तस्वीर लेकर वो संसद में आए थे। राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।