'बात संविधान और लोकतंत्र की करते हैं, मगर हिंसा करते हैं', जेपीसी बैठक में हंगामे पर बोले जगदंबिका पाल
वक्फ बिल पर हुई संसदीय समिति (JPC Meeting Ruckus) की बैठक में मंगलवार को बवाल हुआ था। इसको लेकर जेपीसी प्रमुख जगदंबिका पाल ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने समिति की किसी कार्यवाही या विचार-विमर्श का राजफाश नहीं किया है। दरअसल विपक्षी नेताओं ने बैठक की घटना को सार्वजनिक करने का आरोप लगाया था।
पीटीआई, नई दिल्ली। वक्फ बिल को लेकर संसदीय समिति (जेपीसी) के प्रमुख जगदंबिका पाल ने बुधवार को विपक्ष के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा पैनल की बैठक के दौरान कांच की बोतल तोड़कर अध्यक्ष पर फेंकने के बारे में सार्वजनिक रूप से बताकर मानदंडों का उल्लंघन किया है।
बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने समिति की किसी कार्यवाही या विचार-विमर्श का राजफाश नहीं किया है। मैंने केवल समिति की बैठक के दौरान एक सदस्य द्वारा की गई हिंसा और उसके बाद उसके निलंबन के बारे में बयान दिया है।
जगदंबिका पाल पर विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं, विपक्षी नेताओं ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर निशाना साधा। विपक्षी नेताओं ने बीजेपी नेता पर टीएमसी सदस्य कल्याण बनर्जी द्वारा कांच की बोतल तोड़ने और उन पर फेंकने की घटना को सार्वजनिक करके प्रक्रिया के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।डीएमके सांसद की टिप्पणी
द्रमुक सांसद ए राजा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि जगदंबिका पाल ने संसदीय समिति की बैठकों के संचालन के लिए प्रक्रिया के नियमों का उल्लंघन किया है जो कि बंद कमरे में की जाती हैं।
जेपीसी (JPC) प्रमुख जगदंबिका पाल ने क्या कहा?
जगदंबिका पाल ने कहा कि मैंने हमेशा संसदीय प्रक्रिया के नियमों का पालन किया है और सदन की गरिमा को बनाए रखा है। भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जेपीसी की बैठक के दौरान हुई घटना की कड़ी निंदा की।उन्होंने आगे कहा कि यह दुखद और शर्मनाक दोनों है कि हमारे देश के सांसद जेपीसी के भीतर गुंडागर्दी और इस तरह के घृणित कृत्यों में लिप्त हैं। ये वही लोग हैं जो संविधान, लोकतंत्र और कानून के शासन की बात करते हैं फिर भी संसदीय प्रक्रिया में गुंडों की तरह व्यवहार करते हैं।