"लोकसभा में दफन हुआ लोकतंत्र" जयराम रमेश का आरोप- अदाणी पर दिया राहुल गांधी का भाषण हटाया गया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को बड़ा आरोप लगाया है। जयराम ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा अडानी पर दिया भाषण हटा दिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र दफन हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 08 Feb 2023 02:41 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में अदाणी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। वहीं, अब कांग्रेस ने लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी का भाषण हटाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। जयराम रमेश ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, "राहुल गांधी का लोकसभा में अदाणी पर दिया भाषण हटा दिया गया है। लोकसभा में लोकतंत्र दफन हो गया है। ओम शांति।"
With the expunging of @RahulGandhi's remarks on PM linked Adani MahaMegaScam, deMOcracy was cremated in the Lok Sabha. OM Shanti
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 8, 2023
अदाणी के मुद्दे पर राहुल गांधी का हमला
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अदाणी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा कि 2014 में दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर रहे अदाणी के आठ साल में ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाने के पीछे का जादू सरकार का हाथ है।