सर्वदलीय बैठक से एक्स पर लाइव पोस्ट कर रहे थे जयराम रमेश, भड़की BJP ने दे डाली नसीहत
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) रविवार को सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। इस दौरान वह बैठक में हो रही चर्चा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर कर दी। इस पर भाजपा ने कांग्रेस नेता को खरी-खरी सुनाई और पार्टी को बड़ी नसीहत भी दे डाली। इस पर भाजपा के आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शिष्टाचार और प्रोटोकाल की याद दिला दी।
पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश की सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों को 'लाइव पोस्ट' करने के लिए आलोचना की और कहा कि विपक्षी पार्टी को अगली बार अधिक अनुभवी व्यक्ति को भेजने पर विचार करना चाहिए।
सर्वदलीय बैठक में शामिल जयराम ने विचार-विमर्श के दौरान ही एक्स पर पोस्ट किया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक में जदयू नेता ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा। वाईएसआरसीपी नेता ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा। अजीब बात यह है कि TDP नेता इस मामले पर चुप रहे।
अधिक अनुभवी लोगों को भेजने पर विचार करे कांग्रेस
इस पर भाजपा के आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि इन सर्वदलीय बैठकों के साथ एक निश्चित शिष्टाचार और प्रोटोकाल जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, मीडिया ब्रीफिंग से पहले विचारों का स्वतंत्र और स्पष्ट आदान-प्रदान होता है। लेकिन, जयराम रमेश की टाइमलाइन पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि वह कार्यवाही को लाइव पोस्ट कर रहे थे। अगली बार कांग्रेस को इन बैठकों के लिए अधिक अनुभवी लोगों को भेजने पर विचार करना चाहिए।