Move to Jagran APP

PM मोदी के ‘कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी’ वाले बयान पर जयराम रमेश ने किया तंज, कहा- निराशा और हताशा वाली टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त बिजली सहित ‘गारंटी वाली अन्य घोषणाओं के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी। इस बयान के बाद जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 27 Apr 2023 03:23 PM (IST)
Hero Image
PM मोदी के ‘कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी’ वाले बयान पर जयराम रमेश ने किया तंज
नई दिल्ली,एजेंसी। Congress Slams PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘कांग्रेस का मतलब झूठी गारंटी’ वाली टिप्पणी को कांग्रेस ने हताशा और निराशा वाली टिप्पणी करार दिया है। गुरुवार को पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने निराशा और हताशा में यह टिप्पणी की है। बता दें कि पीएम मोदी ने आज कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया था।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी। कांग्रेस उस राज्य में है जहां वे कोई गारंटी नहीं दे सकते। और उनकी वारंटी भी समाप्त हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, 'अमित शाह और योगी के बाद अब मोदी की बारी है कि निराशा और हताशा के कारण अपमानजनक टिप्पणी करें।' जयराम रमेश ने कहा कि 10 मई को कर्नाटक के लोग भाजपा के 40% कमीशन सरकार को समाप्त करने की गारंटी देंगे। कुछ दिनों बाद कांग्रेस की गारंटी लागू की जाएगी जैसे हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में करते हैं। ।

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा निर्णायक रूप से कर्नाटक हार रही है। कांग्रेस नेतृत्व के अभियानों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया भारी रही है। यह अमित शाह की 4-I रणनीति की व्याख्या करता है: अपमान, भड़काना, उकसाना और धमकाना। शाह को शर्म आनी चाहिए! हम इसे ईसीआई के सामने उठा रहे हैं।'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त बिजली सहित ‘गारंटी' वाली अन्य घोषणाओं के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसे ‘रेवड़ी संस्कृति' से जोड़ते हुए कहा कि जिस पार्टी की ‘वारंटी' ही समाप्त हो चुकी है तो उसकी गारंटी का क्या मतलब है। प्रधानमंत्री यहां लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुफ्तखोरी के कारण राज्य कर्ज में डूबे हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और सरकारों को इस तरह नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया है और इसे हासिल करने के लिए वह साम, दाम, दंड, भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की और आने वाली पीढ़ियों की कोई चिंता नहीं है।