Jammu Kashmir Election: नजीर ने दी फकीर को शिकस्त, इस विधानसभा सीट पर BJP ने NC को दी कांटे की टक्कर लेकिन...
Jammu Kashmir Election नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान लगातार चौथी बार गुरेज विधानसभा सीट से जीत गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के फकीर मोहम्मद खान को 1132 मतों के अंतर से हराया है। चुनाव जीतने के बाद गुरेज विधानसभा से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद ने कहा मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की। मेरे पास कोई पैसा या संसाधन नहीं था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir Election) में कांग्रेस-नेकां गठबंधन की सरकार बनने वाली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान लगातार चौथी बार गुरेज विधानसभा सीट से जीत गए हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फकीर मोहम्मद खान ने उन्हें जबरदस्त टक्कर दी है।
फकीर मोहम्मद खान महज 1,132 मतों के चुनाव हार गए। नजीर अहमद खान ने 2002, 2008 और 2014 विधानसभा चुनाव में बाजी मारी थी। वहीं, फकीर मोहम्मद खान ने 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।
मेरे पास कोई पैसा या संसाधन नहीं था: नजीर अहदम
चुनाव जीतने के बाद गुरेज विधानसभा से नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद ने कहा, 'मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की। मेरे पास कोई पैसा या संसाधन नहीं था। यह हार सिर्फ भाजपा की नहीं बल्कि पीएम मोदी की है।" बता दें कि पिछले तीन दशक से गुरेज का इलाका आतंकवाद से प्रभावित रहा है। इस इलाकें में 98 प्रतिशत आबादी मुस्लिम समुदाय की है।