Move to Jagran APP

'मैं जया अमिताभ बच्चन' SP सांसद की बात पर सभापति जगदीप धनखड़ ने जमकर लगाए ठहाके; VIDEO

समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन इस बार वो राज्यसभा में ठहाके लगाते दिख रहीं हैं। शुक्रवार को जया बच्चन ने अपना पूरा नाम (जया अमिताभ बच्चन) लिया जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जया बच्चन की बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 03 Aug 2024 12:17 PM (IST)
Hero Image
सपा सांसद की बात पर राज्यसभा में खूब लगे ठहाके।(फोटो सोर्स: एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर भड़क गईं थीं।

सदन में उपसभापति हरिवंश ने जब सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को बोलने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने उनका नाम जया अमिताभ बच्चन पुकारा था। इस बात पर भड़क गईं थी। उन्होंने उप सभापति से कहा था कि आप केवल जया बच्चन बोल देते तो काफी था।

जब जया बच्चन की बात सुनकर हंस पड़े सभापति धनखड़

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हालांकि, जया बच्चन की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इस बार वो राज्यसभा में ठहाके लगाते दिख रहीं हैं। शुक्रवार को जया बच्चन ने अपना पूरा नाम (जया अमिताभ बच्चन) लिया, जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जया बच्चन की बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे।

उप राष्ट्रपति ने जया बच्चन की बात पर ली चुटकी

इसके बाद जया बच्चन ने सभापति से पूछा कि क्या सर आपने लंच किया। सपा सांसद ने आगे कहा कि जब तक आप (जगदीप धनखड़) जयराम रमेश का नाम नहीं ले लेते तब तक आपको खाना नहीं पचता। जया बच्चन के इस बात पर जगदीप धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा, जया जी! भले ही मैंने लंच सेशन में खाना नहीं खाया, लेकिन आज मैंने लंच जयराम जी के साथ किया।

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर क्या बोलीं थी जया बच्चन? 

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हुई थी। इस चर्चा में जया बच्चन ने भी हिस्सा लिया था। इस हादसे पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि बच्चों के परिवारों के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। उन पर क्या गुजरी होगी! तीन युवा बच्चे चले गए। हमें इसमें राजनीति नहीं लानी चाहिए। हमने तीन युवा लोगों को खो दिया है।

यह भी पढ़ेंVideo: 'हमें राजनीति नहीं करनी', राज्यसभा में बोलते हुए भावुक क्यों हो गईं जया बच्चन?