Move to Jagran APP

वक्फ संशोधन विधेयक के लिए JPC का गठन, ओवैसी और इमरान मसूद समेत होंगे 31 सदस्य

वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान कर दिया गया है। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। असदुद्दीन ओवैसी निशिकांत दुबे तेजस्वी सूर्या जगदंबिका पाल इमरान मसूद गौरव गोगोई को जगह मिली है। संयुक्त संसदी समिति में कुल 31 सदस्य होंगे। कमेटी विधेयक की समीक्षा करेगी। गुरुवार को केंद्र सरकार ने लोकसभा में विधेयक पेश किया था।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 09 Aug 2024 05:13 PM (IST)
Hero Image
Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के लिए जेपीसी का गठन।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम (संशोधन) विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (JPC) का एलान कर दिया गया है। इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। असदुद्दीन ओवैसी, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, जगदंबिका पाल, इमरान मसूद और गौरव गोगोई समेत कुल 31 सदस्य होंगे। बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।

यह भी पढ़ें: क्या होती है JPC और क्यों होता है गठन? जानिए इनके कार्य, अधिकार और शक्तियों से जुड़ी सभी जानकारी

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक- 2024 के लिए जेपीसी के 21 लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा से 10 सदस्यों के नामों की सिफारिश करने को कहा। इसके बाद सदन ने प्रस्ताव पारित किया। बता दें कि गुरुवार को किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया था। विपक्ष के भारी हंगामे के बाद सरकार ने विधेयक को जेपीसी को भेजने की सिफारिश की थी।

लोकसभा के वो 21 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे

  • जगदंबिका पाल
  • निशिकांत दुबे
  • तेजस्वी सूर्या
  • अपराजिता सारंगी
  • संजय जयसवाल
  • दिलीप सैकिया
  • अभिजीत गंगोपाध्याय
  • डीके अरुणा
  • गौरव गोगोई
  • इमरान मसूद
  • मोहम्मद जावेद
  • मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
  • कल्याण बनर्जी
  • ए राजा
  • लावु श्री कृष्ण देवरायलू
  • दिलेश्वर कामत
  • अरविंद सावंत
  • सुरेश गोपीनाथ
  • नरेश गणपत म्हस्के
  • अरुण भारती
  • असदुद्दीन ओवैसी

ये राज्यसभा सदस्य होंगे जेपीसी का हिस्सा

  • बृज लाल
  • डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी
  • गुलाम अली
  • डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल
  • सैयद नसीर हुसैन
  • मोहम्मद नदीम उल हक
  • वी विजयसाई रेड्डी
  • एम. मोहम्मद अब्दुल्ला
  • संजय सिंह
  • डॉ. वीरेंद्र हेगड़े
यह भी पढ़ें: JPC: 2015 के बाद जेपीसी को भेजा जाने वाला 11वां बिल होगा वक्फ संशोधन विधेयक, देखें पूरी लिस्ट