'अब क्षेत्रीय दलों का होगा राज...', इंडी गठबंधन से हाथ मिलाने पर क्या बोले पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव?
तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट के चिंतामडका में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस बीच मीडिया ने केसीआर से पूछा कि क्या सरकार बनने पर I.N.D.I गठबंधन में शामिल होंगे? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गुट जैसा कुछ नहीं है। अब भारत में क्षेत्रीय पार्टियां की सत्ता होंगी। केसीआर ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम से कम 65 -70% होना चाहिए।
एएनआई, नई दिल्ली। तेलंगाना में सोमवार यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इस बीच तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट के चिंतामडका में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
I.N.D.I गठबंधन में शामिल होंगे केसीआर?
इस बीच मीडिया ने केसीआर से I.N.D.I गठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल पूछे। उनसे पूछा गया कि क्या वह सरकार बनने पर I.N.D.I गठबंधन में शामिल होंगे? साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी अपना पद छोड़ देंगे?केसीआर ने कहा, 'बीजेपी के अपने नियम के मुताबिक 75 साल की उम्र के बाद कोई भी पद नहीं लेगा। इसलिए, मोदी को पद छोड़ना होगा। यह बिलकुल संभव है। यह भाजपा के लोगों पर निर्भर है। गुट जैसा कुछ नहीं है। अब भारत में क्षेत्रीय पार्टियां ही सत्ता होंगी।'
#WATCH | When asked if he will join INDIA Alliance if it forms government, K Chandrashekar Rao says, "According to the BJP's own rule, after 75 years of age nobody will take up any position. So, accordingly, Mr Modi has to step down. It is quite possible. It is up to the BJP… https://t.co/kEzYLQ8XCC pic.twitter.com/baudtnu3U7
— ANI (@ANI) May 13, 2024
वोट प्रतिशत पर क्या बोले केसीआर?
केसीआर ने आगे कहा कि 'मतदान प्रतिशत कम से कम 65-70% होना चाहिए। देश में यही स्थिति बन रही है (क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ी है), इसमें कोई संदेह नहीं है।'यह भी पढ़ें: Video: 'गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रुपये...', सोनिया गांधी बोलीं- कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों का जीवन बदला