'Rahul Gandhi की बातों का कोई सेंस नहीं', कंगना रनौत बोलीं- अपने फायदे के लिए देश के टुकड़े करना चाहती है कांग्रेस
Kangana Ranaut attack Rahul Gandhi भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी की बातों का कोई मतलब नहीं होता है। वो बिना सेंस की बातें करते हैं। कंगना ने कहा कि उनके बारे में एक बात सबसे निंदनीय है कि वो देश के लिए गलत शब्द इस्तेमाल करते हैं।
राहुल की बातों का कोई मतलब नहीं
राहुल के बारे में मैं क्या कहूं? उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है, कम से कम मुझे तो समझ नहीं आता कि वो क्या कहते हैं। उनके बारे में एक बात सबसे निंदनीय है कि वो देश के लिए गलत शब्द इस्तेमाल करते हैं। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।
अनुराग ठाकुर ने उनके बारे में सब सही कहा
कंगना ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जैसा कहा कि कांग्रेस की मानसिकता अपने फायदे के लिए देश को टुकड़ों में तोड़ने की है, वो एकदम सही है। उन्होंने कहा कि यह बात पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से चली आ रही है।#WATCH | What should I say about Rahul Gandhi? He makes no sense, at least I don't get what he says. The most condemnable thing about him is the words he used for the country... It's not good for the country and as Anurag Thakur has said, Congress' mentality is to break the… pic.twitter.com/X2ra2sW9mh
— ANI (@ANI) August 2, 2024