Move to Jagran APP

कंगना और सुप्रिया विवाद में आया नया मोड़, कांग्रेस नेता की सफाई पर BJP नेता ने दिया ये तर्क; समझिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौट को लेकर एक विवादित पोस्ट किया गया। इस पोस्ट पर हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस नेता ने पोस्ट को भले ही डिलीट कर दिया हो लेकिन उन्होंने इस घटना पर ऐसी सफाई दी है जिसपर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। आइए समझते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 26 Mar 2024 11:51 AM (IST)
Hero Image
सुप्रिया सुले ने कंगना के खिलाफ किए गए पोस्ट पर सफाई दी तो भाजपा ने किया पलटवार।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। kangana Ranaut vs Supriya Shrinet। लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने कंगना रनौट को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक्ट्रेस को टिकट मिलने पर कई कांग्रेस नेताओं ने टिप्पणी की। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल से एक ऐसा पोस्ट किया गया, जिससे सियासी गलियारे में हंगामा मच गया है। कांग्रेस नेता के पोस्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने आपत्ति जाहिर की।

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई

हालांकि, मामले ने जब तूल पकड़ा तो सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट को हटा दिया। इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि  उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। कांग्रेस नेता के इस सफाई पर अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं।

पैरोडी अकाउंट पर बीजेपी नेता ने दिया जवाब

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जिसे पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं। ऐसा करने के लिए व्यक्ति को विक्षिप्त होने की हद तक आत्म-अभिमानी होना पड़ता है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना रनौट की तस्वीर साझा की गई। जहां लिखा था कि क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा? इस पोस्ट पर कंगना ने जवाब दिया। उन्होंने कहा"प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।"

कंगना ने आगे कहा,"सभी महिलाएं अपनी गरिमा की हकदार हैं। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यैन संबंध वर्कर्स को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: सुप्रिया श्रीनेत को कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी पड़ी भारी, NCW ने लिया संज्ञान; EC से की कार्रवाई की मांग