Kapil Sibal: कांग्रेस के बाद कपिल सिब्बल ने मतगणना प्रक्रिया पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब
Kapil Sibal on ECI कांग्रेस नेता अजय माकन ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए। जिसके बाद कपिल सिब्बल ने भी सवाल उठाए। माकन ने आरोप लगाया था कि उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को वोटिंग के समय साथ बैठने की अनुमति नहीं होगी इसको लेकर नियम चुनाव आयोग का नया नियम आया है। अब इसपर चुनाव आयोग का बयान आ गया है।
एजेंसी, नई दिल्ली। Kapil Sibal on ECI लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के समाप्त होने के बाद वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग के नए नियम पर सवाल उठाए हैं।
सिब्बल ने कहा कि 4 जून को मतगणना प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) टेबल पर जाने की अनुमति नहीं देने की बात सुनी गई है, जो गलत है।
My Press Conference today
— Kapil Sibal (@KapilSibal) June 1, 2024
Full Video link 👇https://t.co/GKgnVxCxXF pic.twitter.com/rZPRxu4ULH
कांग्रेस ने भी उठाए सवाल
इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी इसपर सवाल उठाए थे। माकन ने आरोप लगाया था कि उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को वोटिंग के समय साथ बैठने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ये कथित ईवीएम धांधली से भी बड़ा मुद्दा है और भारत के चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अब इसपर चुनाव आयोग का बयान आ गया है।कांग्रेस ने भी उठाए सवाल
माकन ने एक्स पर पोस्ट किया,
पहली बार एआरओ टेबल पर उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को अनुमति नहीं दी जा रही है। मैंने पहले 9 लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है। अगर यह सच है, तो यह कथित ईवीएम धांधली से भी बड़ा है। मैं सभी उम्मीदवारों के लिए इस मुद्दे को उठा रहा हूं।