Move to Jagran APP

'अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है तो...' एग्जिट पोल के बाद यह क्या बोल गए कपिल सिब्बल?

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी ANI से रविवार को बातचीत की। उन्होंने मतदान के अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से एक ही पवित्र अधिकार है-वोट देना। उसी के आधार पर सरकारें चुनी जाती हैं। अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाता है। इन अधिकारों को छीनने पर कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 02 Jun 2024 01:18 PM (IST)
Hero Image
एग्जिट पोल के बाद यह क्या बोल गए कपिल सिब्बल (Image: ANI)
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और रिजल्ट 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच एग्जिट पोल ने भी साफ कर दिया है कि लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है। इन सभी के बीच इंडिया ब्लॉक ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में बहुत बड़ा अंतर होगा।

इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी पवित्र अधिकारों का उल्लेख किया। समाचार एजेंसी ANI से हुई बातचीत के दौरान सिब्बल ने यह साफ कर दिया कि पवित्र अधिकार यानी वोट के जरिए ही सरकारें चुनी जाती हैं। अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है तो कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए।

पवित्र अधिकार है - वोट देना

कपिल सिब्बल ने कहा, 'मेरे हिसाब से तो एक ही पवित्र अधिकार है - वोट देना। उसी के आधार पर सरकारें चुनी जाती हैं। अगर वहां कोई धोखा होता है, अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से कट जाता है या किसी को भी इन अधिकारों से वंचित किया जाता है तो उस पर कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए। यह एक गंभीर मामला है, चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए और सरकार से इस पर कानून बनाने के लिए कहना चाहिए। वोट देने के लिए एक स्थायी न्यायाधिकरण बनाया जाना चाहिए जो तुरंत निर्णय ले सके।'

यह भी पढ़ें: 7 बैठकें और 100 दिन का एजेंडा... लोकसभा एग्जिट पोल आने के बाद एक्शन में PM मोदी; आज करेंगे अहम मीटिंग

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुसीबत, स्पेशल कोर्ट ने 'हर हाल में' 7 जुलाई को पेश होने का दिया निर्देश