'अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है तो...' एग्जिट पोल के बाद यह क्या बोल गए कपिल सिब्बल?
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी ANI से रविवार को बातचीत की। उन्होंने मतदान के अधिकारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से एक ही पवित्र अधिकार है-वोट देना। उसी के आधार पर सरकारें चुनी जाती हैं। अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाता है। इन अधिकारों को छीनने पर कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और रिजल्ट 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच एग्जिट पोल ने भी साफ कर दिया है कि लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है। इन सभी के बीच इंडिया ब्लॉक ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में बहुत बड़ा अंतर होगा।
इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी पवित्र अधिकारों का उल्लेख किया। समाचार एजेंसी ANI से हुई बातचीत के दौरान सिब्बल ने यह साफ कर दिया कि पवित्र अधिकार यानी वोट के जरिए ही सरकारें चुनी जाती हैं। अगर इसमें कोई धोखाधड़ी होती है तो कम से कम 3 साल की जेल होनी चाहिए।
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "According to me there is just one holy right - to vote. Governments are elected on the basis of that. If any deception takes place there, if someone's name is deleted (from the voter list)...Stripping anyone of these rights should… pic.twitter.com/tohf1w989D
— ANI (@ANI) June 2, 2024