Karnataka: कांग्रेस में सीएम पद पर रार, शिवकुमार के साथ चल रही मनमुटाव की खबरों पर सिद्धारमैया ने कही ये बात
Karnataka Assembly Polls 2023 कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने लंबे समय से रहे प्रतिद्वंद्वी और राज्य पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा मीडिया में जो बताया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 04 Apr 2023 11:36 AM (IST)
बेंगलुरु, एजेंसी। Karnataka Aseembly Polls 2023: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने लंबे समय से रहे प्रतिद्वंद्वी और राज्य पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को स्पष्ट किया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने यह स्वीकारा है कि वह और शिवकुमार दोनों शीर्ष पद के दावेदार हैं।
What is being quoted in media is totally false. All I said is that the selection of the CM is a democratic process, I am an aspirant for CM and he (DK Shivakumar) is an aspirant, but what they're saying is false: Congress leader Siddaramaiah#KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/kHCNDOH6F6
— ANI (@ANI) April 4, 2023
'मुख्यमंत्री का चयन एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया'
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने एक मीडिया चैनल द्वारा दिखाए जा रहे दावों पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मीडिया में जो बताया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ है। मैंने केवल इतना कहा कि मुख्यमंत्री का चयन एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। मैं मुख्यमंत्री का दावेदार हूं और डीके शिवकुमार भी सीएम के दावेदार हैं, लेकिन जो मीडिया कह रही हैं वह गलत है।'PM मोदी 8वीं बार करेंगे कर्नाटक का दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 में 8वीं बार चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य विधानसभा चुनावों से पहले कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक जाएंगे।