Move to Jagran APP

Karnataka Assembly Election 2023: बेंगलुरु में लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी का रोड शो, 28 सीटों पर पड़ेगा असर

Karnataka Assembly Election 2023। पीएम मोदी ने रविवार को लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान हजारों लोग उनकी एक झलक देखने के लिए लालायित दिखे। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 07 May 2023 12:02 PM (IST)
Hero Image
Karnataka Assembly Election 2023: बेंगलुरु में पीएम मोदी आज करेंगे रोड शो
बेंगलुरु, एएनआई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरे दिन बेंगलुरु में रोड शो किया। यह रोड शो केम्पेगौड़ा स्टैच्यू से ट्रनिटी सर्कल तक चला। इस रोड शो का असर 28 विधानसभा सीटों पर पड़ने की संभावना है।

रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की बारिश भी की। रोड शो के बाद वे चार जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।  इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री ने 26 किमी लंबा रोड शो किया था।

पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही।

10 मई को होगा मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई होगा। वहीं, वोटों की गिनती 13 मई को होगी। राज्य में इस समय भाजपा की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं।