Move to Jagran APP

सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच नहीं बन रही बात! जल्द उठेगा CM चेहरे से पर्दा; बैठकों का दौर जारी: 10 बातें

Karnataka Election Result कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा की 136 सीटें अपने नाम कर ली हैं जबकि भाजपा के हिस्से में महज 65 सीटें आईं। इसके बावजूद कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे से पर्दा नहीं उठाया है।

By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 17 May 2023 11:27 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक के कद्दावर नेता सिद्धारमैया और शिवकुमार (जागरण फोटो)
बेंगलुरू, ऑनलाइन डेस्क। कर्नाटक के चुनावी परिणाम सामने आए 4 दिन बीत गए, लेकिन ग्रैंड ओल्ड पार्टी अभी तक जनता को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई। पार्टी के भीतर दो नेताओं को लेकर विचार-विमर्थ चल रहा है और लगातार यह कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटे से 72 घंटे के बीच प्रदेश में नई कैबिनेट होगी। 

इसी बीच संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल से मिलने के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि बताने के लिए कुछ भी नहीं है... हमने इसे आलाकमान पर छोड़ दिया है... आलाकमान फोन करेगा। मैं आराम करने जा रहा हूं।

CM रेस में कौन आगे? पढ़ें 10 बड़ी बातें:

  1. कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया भाजपा द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब तक मुख्यमंत्री को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बातचीत चल रही है। अफवाहों पर विश्वास न किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि फैसला आज हो या कल हो, आप लोगों को बताया जाएगा... अगले 48 से 72 घंटे के बीच कर्नाटक में नई कैबिनेट होगी।
  2. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर राहुल गांधी से दोनों नेताओं की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि सिद्धारमैया ने करीब आधे घंटे तक, जबकि शिवकुमार ने एक घंटे से अधिक समय तक राहुल गांधी के साथ बातचीत की।
  3. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। दरअसल, खरगे के आवास पर ही शिवकुमार ने बातचीत की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर खरगे के साथ अपनी दाबेदारी को मजबूती से पेश किया। 
  4. सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री की रेस में चल रहे हैं। हालांकि, सिद्धारमैया का पलड़ा भारी है, क्योंकि उनके समर्थन में ज्यादा विधायक हैं और उन्हें उथल-पुथल से भरे राज्य में सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा करने का अनुभव भी है। हालांकि, अगला मुख्यमंत्री कौन? अभी यह तय नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चा अपने अंतिम दौर पर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लग गई है।
  5. सिद्धारमैया के गांव में सिद्दारमनाहुंडी में जश्न का महौल है। ऐसा ही कुछ नजारा सिद्धारमैया के बेंगलुरू स्थित सरकारी आवास के बाहर भी दिखाई दिया, जहां पर उनके समर्थकों खुशियां मना रहे हैं और सिद्धारमैया की शान में नारेबाजी कर रहे हैं। 
  6. मल्लिकार्जुन खरगे ने पर्यवेक्षकों को नवनिर्वाचित विधायकों का मन टटोलने की जिम्मेदारी सौंपी थी। ऐसे में पर्यवेक्षकों ने विधायकों से बात करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की, जिसे खरगे को सौंपा जा चुका है।
  7. भले ही कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री का चयन नहीं किया हो, लेकिन बेंगलुरू में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही हैं। आपको बता दें कि यह वही स्थान है जहां पर सिद्धारमैया ने साल 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
  8. शिवकुमार के गृह जिले रामनगर में बुधवार को एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई, क्योंकि उनके समर्थक कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रामनगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जहां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों और जिला कांग्रेस कार्यालय में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
  9. शिवकुमार ने बीते दिनों दावा किया था कि उनकी ताकत 135 (विधायक) हैं, क्योंकि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उनकी अध्यक्षता में इतनी संख्या में सीट पर जीत दर्ज की। हालांकि, यह बयान देने के बाद शिवकुमार राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और आलाकमान से कई दौर की मुलाकात की।
  10. कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की और पार्टी के हिस्से में 135 सीटें आईं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के खाते में 66 और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीटें मिली हैं।