Karnataka CM Swearing In Ceremony: कर्नाटक में अब कांग्रेस सरकार, जनता से बोले राहुल गांधी- थैंक्यू, आपने नफरत को हराया
Karnataka CM Swearing Ceremony कर्नाटक में सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ले ली है। कई दिनों तक सीएम पद लेने को अड़े कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी आज डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली।
2 घंटे में 5 गारंटियां बनेंगी कानूनः राहुल
राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल वादे ही नहीं करती उसे पूरा भी करना जानती है। राहुल ने कहा कि हमले चुनाव प्रचार में जो पांच वादे किए थे वो अब 2 घंटों में पूरे होने जा रहे हैं।
राहुल बोले- कर्नाटक के लोगों की मुश्किलें करेंगे कम
राहुल ने कर्नाटक की जनता को कांग्रेस को जीताने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है और अब उनका हल होगा।
राहुल बोले- ये कांग्रेस नहीं गरीब की जीत
कर्नाटक में सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की नहीं, गरीब जनता की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई है।
#WATCH | Bengaluru | "Nafrat ko mitaya, Mohabbat jeeti," says Congress leader Rahul Gandhi after the swearing-in ceremony of the newly-elected Karnataka Government. pic.twitter.com/imwoC8HowV
— ANI (@ANI) May 20, 2023
मुख्यमंत्री कार्यालय में नेम प्लेट बदली गई
VIDEO | Change of name plate at Karnataka CM office in Bengaluru. pic.twitter.com/VKGgCEk9SA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक और विधायक सतीश ने भी ली शपथ
सतीश जारकीहोली और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, विधायक रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान भी आज मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
Bengaluru | Satish Jarkiholi, Priyank Kharge, Ramalinga Reddy and BZ Zameer Ahmed Khan take oath as ministers in the newly-elected Karnataka Government. pic.twitter.com/MGGitd6kyk
— ANI (@ANI) May 20, 2023
पांच बार के विधायक एमबी पाटिल और केजे जॉर्ज बने मंत्री
Bengaluru | Dr G Parameshwara, KH Muniyappa, KJ George and MB Patil take oath as cabinet ministers in the newly-elected Karnataka Government. pic.twitter.com/vGHhl0louL
— ANI (@ANI) May 20, 2023
केएच मुनियप्पा ने भी ली मंत्री पद की शपथ
कोलार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे केएच मुनियप्पा ने मंत्री पद की शपथ ली है। मुनियप्पा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
डॉ जी परमेश्वर ने ली मंत्री पद की शपथ
सीएम और डिप्टी सीएम के बाद कर्नाटक के कद्दावर दलित नेता और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ जी परमेश्वर ने मंत्री पद की शपथ ली।
सिद्धारमैया ने सीएम तो शिवकुमार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली
सिद्धारमैया ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले ली है। वहीं, डीके शिवकुमार ने भी डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली।
#WATCH | Senior Congress leader Siddaramaiah takes oath as the Chief Minister of Karnataka in Bengaluru. pic.twitter.com/S90btY2N6z
— ANI (@ANI) May 20, 2023
राहुल गांधी पहुंचे
कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी पहुंच गए हैं। राहुल ने मंच पर पहुंचकर मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और नामित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ हाथ खड़े कर एकता का प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के दिग्गजों के साथ कई विपक्षी नेताओं का लगा जमावड़ा
कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हो गए हैं।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी पहुंचीं
नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। अब पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी कार्यक्रम में पहुंच गईं है।
शपथग्रहण समारोह में पहुंचे तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन
कर्नाटक में राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं को कांग्रेस ने आमंत्रित किया है।
#WATCH कर्नाटक: राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पहुंचे।#Karnataka pic.twitter.com/WkgQSw18C2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
कमल हासन शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए
अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं।
प्रियांक खड़गे, परमेश्वर और डीके सुरेश भी पहुंचे स्टेडियम
शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे, डॉ जी परमेश्वर और पार्टी सांसद और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश पहुंच गए हैं।
कांतीरवा स्टेडियम पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक के मनोनीत डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।
सिद्धारमैया सीएम पद की शपथ लेने के लिए घर से हुए रवाना
कर्नाटक में मनोनित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बेंगलुरु में शपथ लेने के लिए अपने आवास से कांतीरवा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं।
थावरचंद गहलोत दिलाएंगे शपथ
राज्यपाल थावरचंद गहलोत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। समारोह में कई विपक्षी नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है।
मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु पहुंचे
कर्नाटक के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु पहुंच गए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले ही पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Karnataka | Congress national president Mallikarjun Kharge arrives in Bengaluru to attend the swearing-in ceremony of the newly-elected Karnataka Government. pic.twitter.com/nik1FBsVPk
— ANI (@ANI) May 20, 2023
बेंगलुरु पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी
कर्नाटक के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को रिसीव करने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे।
VIDEO | Karnataka Deputy CM-elect DK Shivakumar reaches Bengaluru Airport to receive Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra. pic.twitter.com/zHUVaY0QRE
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री हुए रवाना
कर्नाटक कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं।
VIDEO | Bihar CM @NitishKumar, Deputy CM @yadavtejashwi leave for Bengaluru to attend the swearing-in ceremony of the Karnataka Cabinet. pic.twitter.com/XdK77ALwsV
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2023
डीके शिवकुमार के घर के बाहर जुटे समर्थक
कर्नाटक के भावी डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक भी उनके आवास के बाहर जुट गए हैं। लोग खुशी मनाते दिख रहे हैं। एक समर्थक ने तो अपने चेहरे और सीने पर शिवकुमार के नाम का टैटू बनवाया है।
ममता बनर्जी ने बनाई दूरी
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना ली है। उन्होंने अपनी प्रतिनिधि सांसद काकोली घोष दस्तीदार को समारोह के लिए नामित किया है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बेंगलुरु के लिए रवाना
कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। कांग्रेस ने कई विपक्षी नेताओं को कार्यक्रम में निमंत्रित किया है।
बेंगलुरु पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक के नवनिर्वाचित उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। डीके मंत्रियों के नाम तय करने के लिए कल दिल्ली में थे।
बेंगलुरु कांतीरवा स्टेडियम में आम लोगों का जुटना शुरू
बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में आम लोग जुटना शुरू हो गए हैं। यहां आज सीएम के साथ कर्नाटक मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
Visuals from Kanteerava Stadium in Bengaluru where the swearing-in ceremony of the Karnataka Cabinet will be held later today. pic.twitter.com/dWz3h8YMor
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2023
सिद्धारमैया के आवास के बाहर अभी से जश्न
बेंगलुरु में निर्वाचित सीएम सिद्धारमैया के आवास के बाहर अभी से जश्न शुरू हो गया है। लोग लोक गीतों के साथ पारंपरिक यंत्रों को बजा रहे हैं।
सिद्धारमैया के समर्थकों ने मिठाइयां बांटनी की शुरू
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर गीत गाते हुए और मिठाइयां बांटते दिख रहे हैं।
#WATCH | Supporters of senior Karnataka Congress leader Siddaramaiah sing songs and distribute sweets outside his residence in Bengaluru, ahead of his swearing-in ceremony as the CM-designate. pic.twitter.com/RicKCoUKy3
— ANI (@ANI) May 20, 2023
विपक्षी एकता दिखाएगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह से विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश में है। इसके लिए पार्टी ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस समारोह में आमंत्रित किया है।
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में लगे पोस्टर-बैनर
बेंगलुरु में कर्नाटक के नवनिर्वाचित सीएम का आज शपथ ग्रहण समारोह होना है। इसके चलते शहर की सड़कों पर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के पोस्टर और बैनर लग गए हैं।
Karnataka CM Live कर्नाटक सरकार के संभावित कैबिनेट मंत्रियों के नाम
कर्नाटक सरकार के संभावित कैबिनेट मंत्रियों के नाम भी सामने आ गए हैं। इनमें कांग्रेस विधायक डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान शामिल हैं।
कांग्रेस के सत्ता में आने से कर्नाटक को फायदा होगाः खरगे
खरगे ने कहा कि हर कोई इस समारोह में शामिल होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक नई और मजबूत कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, इससे कर्नाटक को फायदा होगा और यह देश में एक अच्छा माहौल बनाएगा।
सीएम के साथ आठ विधायक मंत्री पद की लेंगे शपथः खरगे
कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली से रवाना हो गए हैं। खरगे ने बताया कि आज सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले आठ विधायक शपथ लेंगे।
#WATCH | Delhi | "Today is the swearing-in ceremony of the CM, Deputy CM and eight MLAs who will take oath as the ministers (in the state cabinet), everyone is attending it. I am going for the same. It is a matter of delight that a new & strong Congress Govt has come to power in… pic.twitter.com/t0fiEMvX1j
— ANI (@ANI) May 20, 2023
Karnataka CM आज सीएम पद की शपथ लेंगे सिद्धारमैया
सिद्धारमैया आज कर्नाटक के सीएम और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। कुछ मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।