Shakti Scheme पर कांग्रेस में ही बवाल, खरगे ने की शिवकुमार की खिंचाई; BJP ने भी बोला हमला
Shakti Scheme सिद्दरमैया सरकार की शक्ति स्कीम को लेकर कर्नाटक में नया विवाद पैदा हो गया है। डीके शिवकुमार के बयान के पर खरगे की प्रतिक्रिया ने भाजपा को एक नया हथियार भी दे दिया है। भाजपा ने खरगे और राहुल गांधी से पूरे मामले पर माफी की मांग भी की है और इससे सबक लेने को कहा है। पढ़ें क्या है मामला।
पीटीआई, नई दिल्ली। कर्नाटक में सिद्दरमैया सरकार की महत्वाकांक्षी शक्ति स्कीम को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। डिप्टी सीएम शिवकुमार व्दारा स्कीम पर पुनर्विचार का बयान दिए जाने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर अपनी ही पार्टी की सरकार की खिंचाई की थी। अब भाजपा को भी इस मुद्दे पर कर्नाटक सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया है।
भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से माफी की मांग की और कहा कि उनकी पार्टी की राज्य इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए जो वित्तीय रूप से संभव हों। गौरतलब है कि हाल ही में डीके शिवकुमार ने कहा था कि सरकार इस स्कीम पर पुनर्विचार करेंगी, क्योंकि कई महिलाओं ने बस का किराया देने की इच्छा जताई है।
(डीके शिवकुमार ने कहा था- स्कीम में पुनर्विचार करेंगे।)
भाजपा ने की माफी की मांग
इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा था कि चुनाव के दौरान ऐसे वादे न किए जाएं, जो पूरे न किए जा सकें या फिर उन्हें पूरा करने के चक्कर में आर्थिक बोझ हो जाए। अब भाजपा ने खरगे के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस नेतृत्व से पूरे मामले में माफी की मांग की है।भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या खरगे ने राहुल गांधी को अपना पहला ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अक्सर राज्य और राष्ट्रीय चुनावों के दौरान अपनी पार्टी के सत्ता में आने की स्थिति में विभिन्न आबादी वर्गों को खटा खट राशि हस्तांतरित करने का दावा करते हैं।