Move to Jagran APP

Karnataka Politics: तो इस फॉर्मूले पर तय हुआ कर्नाटक का CM! राहुल-सोनिया से चर्चा कर अंतिम फैसला लेंगे खरगे

Karnataka Politics कर्नाटक में कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने एक फॉर्मूले के तहत सीएम का निर्णय लिया है। राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सिद्धारमैया और कई बड़े नेता मिलने आने वाले हैं जिसके बाद सीएम के नाम पर अंतिम फैसला होगा।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 15 May 2023 11:58 AM (IST)
Hero Image
Karnataka Assembly Election 2023 कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार
बेंगलुरु, एजेंसी। Karnataka Politics कर्नाटक में सत्ता पाने के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए सीएम का फैसला करना काफी चुनौती भरा बनता जा रहा है। पार्टी ने बीते दिन इसको लेकर पर्यवेक्षक भी बना दिए हैं जो आज दिल्ली में आलाकमान को रिपोर्ट सौपेंगे। सीएम पर एक फॉर्मूले के तहत फैसला लिया गया है।

इस फॉर्मूले पर CM का हुआ निर्णय

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि  कर्नाटक सीएम के फैसले पर गुप्त मतदान कराया गया है और एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया। पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक विधायक से भी बात की और मौखिक और लिखित दोनों तरह से उनकी राय ली। उन्होंने बताया कि सीएम का निर्णय लेकर दिल्ली भेजा गया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। 

दिल्ली नहीं जाएंगे डीके शिवकुमार

आज राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) से मिलने सिद्धारमैया और कई बड़े नेता आने वाले हैं। दूसरी ओर कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के भी दिल्ली पहुंचने की चर्चा थी जिसे उन्होंने अब नकार दिया है। वहीं, शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है, जिसके चलते पार्टी महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने उन्हें मिलकर बधाई भी दी।  

सीएम का फैसला आलाकमान करेगा

डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है और हम इसे पार्टी आलाकमान पर छोड़ रहे हैं कि वो क्या निर्णय लेते हैं। शिवकुमार ने कहा कि मैंने दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है, मुझे जो भी काम करना था मैंने किया, अब सीएम का फैसला आलाकमान करेगा। 

पर्यवेक्षक बोले- आज खरगे को सौपेंगे रिपोर्ट 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले पर कांग्रेस के पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमने रात 2 बजे तक बैठक कर सभी विधायकों से राय ले ली है और एक रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे।

सीएम रेस में शिवकुमार और सिद्धारमैया 

कर्नाटक में सीएम बनने की रेस में सबसे आगे दो ही नाम हैं और वो शिवकुमार और सिद्धारमैया (Siddaramaiah) हैं। इसको लेकर राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों में गुटबाजी भी देखी जा रही है। बीते दिन शिवकुमार और सिद्धारमैया समर्थक विधायकों ने पोस्टर वार तक छेड़ दिया था और दोनों को अपना-अपना नया सीएम बता दिया था।