Karnataka Politics: 'एंबुलेंस तैयार रखें', कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा नेता की कांग्रेस को सलाह
Karnataka Assembly Election 2023 कर्नाटक में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। इसको लेकर अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने तंज कसा है और कांग्रेस को एक सलाह दी है।
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 11 May 2023 10:29 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Karnataka Assembly Election 2023 कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के बाद अधिकांश न्यूज चैलनों के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है। हालांकि, चुनाव के असली नतीजे 13 मई को आने है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से अपनी जीत पक्की मान रही है। उधर, भाजपा ने इन चुनावी एग्जिट पोल को गलत बताते हुए कहा कि रिजल्ट वाले दिन आंकड़े पलटे हुए दिखेंगे।
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एग्जिट पोल के बाद तमाम कांग्रेस नेताओं और प्रवक्ताओं के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि न मतदान प्रतिशत में और न ही जमीन पर ऐसा कुछ देखने को मिला की कांग्रेस की इतनी बड़ी जीत होगी। इसलिए, फिलहाल शांत रहें और 13 तारीख का इंतजार करें।
It was amusing to see the reactions, to Exit Polls, of those who are desperately hoping for a Congress win. Out of job journalists abusing those who they think are in favour with the current regime, glee on faces of journalists who are apologists of the Congress and often do a…
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 10, 2023
एंबुलेंस लाने की चेतावनी
मालवीय ने इसी के साथ कहा कि ये सिर्फ एग्जिट पोल है और इसे एक चेतावनी समझें की ये गलत हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिणाम पलटने की स्थिति में एम्बुलेंस को तैयार रखें, जिसकी बहुत संभावना है।