Karnataka: हनुमान ध्वज को लेकर कर्नाटक में तनाव बरकरार, केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे स्तंभ से हनुमान ध्वज उतारे जाने पर बवाल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा और जद-एस पर आरोप लगाया कि वह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मांड्या जिले के केरागोडु गांव में सरकारी अधिकारियों द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर फहराए गए भगवा ध्वज को हटाने के मुद्दे पर लोगों को भड़का रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को इसलिए हस्तक्षेप करना पड़ा कि अनुमति केवल राष्ट्रीय और कन्नड़ ध्वज फहराने के लिए ली गई थी।
मांड्या, पीटीआई। कर्नाटक में मांड्या जिले के केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे स्तंभ से हनुमान ध्वजा उतारे जाने और पुलिस कार्रवाई को लेकर सोमवार को भी स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में रही। ध्वज उतारे जाने के खिलाफ भाजपा, जद-एस और बजरंग दल के सदस्यों के साथ-साथ गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों का प्रदर्शन जारी है।
ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने ध्वज उतारे जाने के विरोध में भगवा झंडे लेकर मांड्या शहर के जिला मुख्यालय में उपायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाला। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को काबू करने के लिए रविवार को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
गांव में अधिकतर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने ध्वज स्तंभ पर हनुमान ध्वज की जगह राष्ट्रध्वज लगा दिया था।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ध्वज स्तंभ के चारों ओर अवरोधक भी लगाए हैं और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों ने स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया था, जिसके कारण गांव में अधिकतर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं।भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार की हिंदू विरोधी नीति की निंदा की
भाजपा नेता और कार्यकर्ता सोमवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार की हिंदू विरोधी नीति की निंदा की।कांग्रेस पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप भी लगाया। बेंगलुरु में, भाजपा ने जयनगर से विधायक सी के राममूर्ति के नेतृत्व में मैसूरु बैंक सर्कल में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस ने कहा कि स्थल पर विरोध प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर लोगों को भड़काने का लगाया आरोप
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने सोमवार को भाजपा और जद-एस पर आरोप लगाया कि वह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मांड्या जिले के केरागोडु गांव में सरकारी अधिकारियों द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर फहराए गए भगवा ध्वज को हटाने के मुद्दे पर लोगों को भड़का रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को इसलिए हस्तक्षेप करना पड़ा कि अनुमति केवल राष्ट्रीय और कन्नड़ ध्वज फहराने के लिए ली गई थी।