Loudspeaker Row: कर्नाटक के सीएम बोले- लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करें लोग
Karnataka News कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगी।
By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 02:25 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। लाउडस्पीकर विवाद अब कर्नाटक भी पहुंच गया है। सोमवार सुबह हिंदू संगठनों ने मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगी। बोम्मई ने कहा, 'सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने भी 2002 में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण ढंग से लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।'
बता दें कि सीएम बोम्मई जिला पंचायतों के सीईओ की बैठक और गायत्री पीठ मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों के अनुसार एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग के लिए स्थान और डेसिबल स्तर स्पष्ट रूप से बताए गए हैं।जारी होंगे दिशा-निर्देश
बोम्मई ने आगे बताया कि कर्नाटक सरकार ने साल 2022 में इस आदेश को लागू करने के लिए एक आदेश जारी किया था। हमने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकारों के आदेशों को लागू करने का फैसला किया है। आदेश को लागू करने के निर्देश पर, उन्होंने कहा, 'आदेश को लागू करने का दायित्व अपने संबंधित क्षेत्रों में डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के पास है। आदेश को लागू करने के लिए उपयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।'
हाथ में कानून ना लें: बोम्मई
बोम्मई ने लोगों से कानून हाथ में ना लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। सभी को निर्देशों का पालन करना चाहिए। सभी मुद्दे इससे हल होंगे। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसका पालन किया जा रहा है।'