Move to Jagran APP

केशव प्रसाद बोले, सीएए का आदतन विरोध कर रही कांग्रेस, भाजपा सरकार लोगों के हित में कर रही काम

रामेश्वर पहुंचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 समाप्त करने समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के नकारात्मक रुख की कड़ी आचोलना की।

By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Sat, 08 Feb 2020 06:43 PM (IST)
Hero Image
केशव प्रसाद बोले, सीएए का आदतन विरोध कर रही कांग्रेस, भाजपा सरकार लोगों के हित में कर रही काम
रामेश्वरम, प्रेट्र। उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध महज इसलिए कर रही है, क्योंकि लोक कल्याणकारी सभी योजनाओं का विरोध करना उसकी आदत बन गई है। मौर्य रामेश्वरम के श्री रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हैं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लोगों के हित में जितने भी कार्यक्रम बनाती है कांग्रेस उसका विरोध करती है। इसी आदत के चलते वह सीएए का विरोध कर रही है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 समाप्त करने समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के नकारात्मक रुख की कड़ी आचोलना की। उप मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या में शीघ्र ही काम शुरू होगा। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के पैतृक घर जाकर उनके परिजनों से भी मुलाकात की।

सीएए को लेकर अराजकता फैला रहा विपक्ष: सुनील बंसल

वही, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के सिसाना गांव में घर-घर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विपक्ष अराजकता फैला रहा है, लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी। जनता जान चुकी है कि मोदी जी मजबूत भारत बनाने का काम कर रहे हैं। उप्र के 54 लाख लोग मिस्ड कॉल देकर सीएए का समर्थन कर चुके हैं।