'हम बिरयानी खाने और गले मिलने नहीं गए', खरगे का BJP पर तंज; कहा- मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ
जम्मू कश्मीर के चुनावी समर में पाकिस्तान को लेकर भी जमकर बयानबाजी हो रही है। भाजपा ने जहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसका और पाकिस्तान का एजेंडा एक होने का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि हम कभी बिरयानी खाने और उनसे गले मिलने नहीं गए। जानिए मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान में क्या-क्या कहा।
एएनआई, जम्मू। कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के आरोप को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को जम्मू में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है, ये सब झूठ है। वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं।
खरगे ने कहा कि हम कभी बिरयानी खाने और उनसे गले मिलने नहीं गए। भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ है उनकी। गौरतलब है कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है।
#WATCH | Jammu, J&K: Congress President Mallikarjun Kharge says, "Whatever PM Modi and Union Home Minister Amit Shah have said that Congress wants to resume talks with Pakistan, these are all lies. They want to divert the issue...We never went to eat Biryani and hug… pic.twitter.com/5pGMMFlIbx
— ANI (@ANI) September 21, 2024