'20 करोड़ रोजगार देने की बजाय छीनी 12 करोड़ नौकरियां', भाजपा के चुनावी वादों पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कसा तंज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ( Lok Sabha Election 2024 ) ने रविवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो रोजगार क्रांति लाएगी। खरगे ने सोशल मीडिया x (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैकड़ों रैलियों में आपने उनसे नहीं सुना होगा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कितनी नौकरियां प्रदान कीं।
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 'रोजगार क्रांति' लाएगी। खरगे ने कांग्रेस की 'भारती भरोसा', 'पहली नौकरी पक्की' और 'पेपर लीक से मुक्ति' जैसे गारंटियों को सूचीबद्ध किया है।
'भारती भरोसा'- इसमें 30 लाख सरकारी नौकरी के पद भरे जाएंगे।
'पहली नौकरी पक्की'- अप्रेंटिसशिप के अधिकार के माध्यम से, प्रत्येक डिग्री/डिप्लोमा धारक को एक वर्ष में 1 लाख रुपये के मानदेय के साथ पहली नौकरी पक्की की जाती है।
'पेपर लीक से मुक्ति' - कांग्रेस नौकरी परीक्षाओं के लिए पेपर लीक के मामलों का निपटारा करने और पीड़ितों को वित्तीय मुआवजा प्रदान करने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करेगी।'युवा रोशनी'- कांग्रेस स्टार्ट-अप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन करेगी और जहां तक संभव हो, उपलब्ध फंड का 50%, 5,000 करोड़ रुपये, देश के सभी जिलों में समान रूप से आवंटित करेगी, ताकि 40 साल से कम उम्र के युवाओं को लाभ मिल सके।
12 करोड़ नौकरियां छीन लीं
खरगे ने सोशल मीडिया x (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैकड़ों रैलियों में, आपने उनसे नहीं सुना होगा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कितनी नौकरियां प्रदान कीं। 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी थीं, लेकिन 12 करोड़ से ज्यादा छीन लीं।' खरगे ने यह भी कहा कि गिग इकॉनमी के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, 'हम गिग इकॉनमी में कार्यरत श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक सामाजिक सुरक्षा कानून बनाएंगे।'